Advertisment

CG Aniruddhacharya Katha: छत्तीसगढ़ में आंधी-तूफान से उजड़ा अनिरुद्धाचार्य का पंडाल, मौसम विभाग ने जारि किया अलर्ट

CG Aniruddhacharya Katha छत्तीसगढ़ मौसम अपडेट: आंधी ने अनिरुद्धाचार्य के पंडाल को किया तहस-नहस, अगले कुछ दिनों के लिए बारिश और गरज-चमक का अलर्ट

author-image
Ashi sharma
CG Aniruddhacharya Katha

CG Aniruddhacharya Katha

CG Aniruddhacharya Katha: प्रदेश में मौसम ने फिर करवट ली है। शुक्रवार को आई तेज आंधी-तूफान ने बिलासपुर के सीपत इलाके में अनिरुद्धाचार्य महाराज की कथा के लिए लगाए गए भव्य पंडाल को तहस-नहस कर दिया। आज (19 अप्रैल) से यह कथा शुरू होने वाली थी, लेकिन मौसम की मार ने आयोजन को टालने पर मजबूर कर दिया।

Advertisment

आंधी में सब कुछ बर्बाद

publive-image

तेज हवाओं के साथ आई आंधी में पंडाल उड़ गया। वहीं साउंड सिस्टम, कूलर, लाइट और टेंट भी पूरी तरह से भीगकर खराब हो गए। गनीमत रही कि हादसे के समय पंडाल में कोई मौजूद नहीं था, वरना बड़ी अनहोनी हो सकती थी। प्रशासन ने आयोजकों को सुरक्षा चूक के चलते नोटिस भी जारी कर दिया है।

छत्तीसगढ़ में बारिश और गरज-चमक का अलर्ट

publive-image

मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों के लिए प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश और बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया है। साथ ही तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ोतरी की संभावना जताई गई है। यानी लोगों को गर्मी और बारिश दोनों का सामना करना पड़ सकता है।

राजधानी रायपुर और अन्य जिलों का तापमान

  • रायपुर: दिन का तापमान 41.4°C, रात का तापमान 27.2°C

  • अंबिकापुर: सबसे ठंडा, रात का तापमान 21.7°C

  • पेंड्रारोड: 40.6°C, सामान्य से 3.3°C ज्यादा

  • जगदलपुर: तापमान 36.0°C, लेकिन 74% आर्द्रता के चलते भारी उमस

Advertisment

यह भी पढ़ें- Raipur: सांसद Brijmohan Agarwal ने राज्य के सभी कलेक्टरों को लिखा पत्र, किया ये आग्रह

अगले 5 दिन सतर्क रहने की जरूरत

मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले 5 दिनों में तापमान और भी बढ़ सकता है। गरज-चमक, बिजली गिरने और हल्की बारिश की आशंका बनी हुई है। ऐसे में लोगों को खुले में न निकलने, मोबाइल नेटवर्क टावर या पेड़ों के नीचे खड़े न होने की सलाह दी गई है।

रायपुर में आज का मौसम कैसा रहेगा?

  • आसमान हल्का साफ रहेगा, लेकिन दोपहर या शाम को बादल छा सकते हैं।

  • अधिकतम तापमान 42°C और न्यूनतम 26°C के आसपास रहने का अनुमान है।

  • उमस और गर्म हवाएं परेशान कर सकती हैं।

Advertisment

यह भी पढ़ें- IPS अधिकारियों की संपत्ति का खुलासा, DGP के पास सिर्फ एक मकान

Weather forecast chhattisgarh weather छत्तीसगढ़ मौसम bilaspur weather update lightning alert रायपुर मौसम Thunderstorm alert बिजली गिरने की चेतावनी अनिरुद्धाचार्य पंडाल आंधी बिलासपुर मौसम अपडेट बारिश अलर्ट गरज-चमक का अलर्ट तापमान में वृद्धि अप्रैल 2025 मौसम Aniruddhacharya pavilion storm rain warning Chhattisgarh temperature rise Chhattisgarh April 2025 weather news Raipur
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें