Advertisment

जगदलपुर में फर्जी अनुकंपा नियुक्ति: गलत जानकारी देकर पा ली थी नौकरी, सीएमएचओ ने RHO अजय परिहार को किया सस्‍पेंड

Chhattisgarh Jagdalpur Anukampa Niyukti (Compassionate Appointment) Fraud Case; छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में स्वास्थ्य विभाग में बड़ा खुलासा सामने आया है। बारुपाटा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ आरएचओ (रूरल हेल्थ ऑफिसर) अजय परिहार को फर्जी दस्तावेज़ों

author-image
Sanjeet Kumar
CG Anukampa Niyukti Fraud

CG Anukampa Niyukti Fraud

CG Anukampa Niyukti Fraud: छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में स्वास्थ्य विभाग में बड़ा खुलासा सामने आया है। बारुपाटा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ आरएचओ (रूरल हेल्थ ऑफिसर) अजय परिहार को फर्जी दस्तावेज़ों (CG Anukampa Niyukti Fraud) के जरिए अनुकंपा नियुक्ति लेने के मामले में दोषी पाए जाने पर निलंबित कर दिया गया है।

Advertisment

शिकायतों के आधार पर हुई जांच में अजय परिहार पर लगे आरोप सच साबित हुए, जिसके बाद बस्तर कलेक्टर हरिस एस के निर्देश पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (CMHO) डॉ. संजय बसाख ने परिहार का निलंबन आदेश जारी कर दिया।

चुनाव लड़ने की कर रहे थे तैयारी

बताया जा रहा है कि अजय परिहार स्वास्थ्य कर्मचारी (CG Anukampa Niyukti Fraud) संगठन के जिलाध्यक्ष पद का चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे थे। लेकिन उससे पहले ही उनका फर्जीवाड़ा सामने आ गया। जांच में खुलासा हुआ कि उन्होंने अनुकंपा नियुक्ति के लिए दस्तावेजों में गड़बड़ी कर गलत तरीके से नौकरी हासिल की थी।

स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कंप

निलंबन के आदेश के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप (CG Anukampa Niyukti Fraud) मच गया है। अन्य मामलों की भी जांच तेज कर दी गई है। विभागीय सूत्रों के मुताबिक, अब अन्य अनुकंपा नियुक्तियों की भी पुनः समीक्षा की जा सकती है।

Advertisment

ये खबर भी पढ़ें: बीजापुर में आईईडी ब्‍लास्‍ट: सड़क निर्माण की सुरक्षा में तैनात था CAF जवान, विस्‍फोट की चपेट में आने से शहीद

jagdalpur news cg compassionate appointment Jagdalpur Anukampa Niyukti
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें