Advertisment

CG Anukampa Niyukti: छत्तीसगढ़ कैबिनेट का बड़ा फैसला, शहीद पुलिसकर्मियों के परिजनों को अब किसी भी विभाग में मिलेगी नौकरी

Chhattisgarh (CG) Anukampa Niyukti News: छत्तीसगढ़ कैबिनेट ने नक्सली हिंसा में शहीद पुलिसकर्मियों के परिवारों को किसी भी विभाग में अनुकंपा नियुक्ति देने का निर्णय लिया है। साथ ही गौण खनिजों की खोज के लिए SMET ट्रस्ट बनाने की घोषणा की गई है। sai cabinet 2025 compassionate appointment

author-image
Shashank Kumar
CG Anukampa Niyukti News

CG Anukampa Niyukti News

CG Anukampa Niyukti News: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में बुधवार को राजधानी रायपुर स्थित सीएम निवास कार्यालय में आयोजित कैबिनेट की बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए। इनमें सबसे भावनात्मक और सराहनीय निर्णय नक्सली हमलों में शहीद हुए पुलिसकर्मियों के परिवारों को लेकर लिया गया। इसके साथ ही राज्य सरकार ने खनिज विकास और ऊर्जा क्षेत्र (State Mineral Exploration Trust) में भी बड़ी घोषणाएं की हैं।

Advertisment

शहीदों के परिवारों को अब मिलेगा ज्यादा विकल्प

राज्य सरकार ने "अनुकंपा नियुक्ति" नीति (CG Anukampa Niyukti) में बड़ा बदलाव करते हुए यह स्पष्ट किया है कि नक्सली हिंसा में शहीद पुलिसकर्मियों के परिजनों को अब सिर्फ पुलिस विभाग तक ही सीमित नहीं रहना पड़ेगा। कैबिनेट ने पुनरीक्षित निर्देश-2013 की कंडिका 13(3) में संशोधन करते हुए तय किया है कि पात्र परिजन को किसी भी विभाग और राज्य के किसी भी जिला या संभाग में नौकरी दी जा सकेगी।

[caption id="attachment_841579" align="alignnone" width="1070"]CG Anukampa Niyukti News, State Mineral Exploration Trust, Sai Cabinet Decision Sai Cabinet Decision[/caption]

पहले तक यह व्यवस्था थी कि नियुक्ति उसी विभाग और कार्यालय में दी जाएगी, जहां दिवंगत अधिकारी तैनात था। अब यह बाध्यता समाप्त कर दी गई है। सरकार ने इसे लचीला बनाकर शहीद परिवारों की पीड़ा को समझा है।

Advertisment

इस फैसले के पीछे यह भी कारण बताया गया कि हाल के दिनों में बड़ी संख्या में शहीद परिवारों ने राजधानी रायपुर में प्रदर्शन किया था। इसके बाद डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने उनसे मुलाकात कर भरोसा दिलाया था कि सरकार उनकी समस्याओं को तकनीकी तौर पर हल करेगी।

खनिज संपदा के कुशल उपयोग के लिए बना "स्टेट मिनरल एक्सप्लोरेशन ट्रस्ट"

कैबिनेट की बैठक में एक और बड़ा फैसला  यह लिया गया कि छत्तीसगढ़ में स्टेट मिनरल एक्सप्लोरेशन ट्रस्ट (SMET) (State Mineral Exploration Trust) का गठन किया जाएगा। यह ट्रस्ट राज्य में मौजूद गौण खनिजों (Minor Minerals) की खोज, विकास और अधोसंरचना निर्माण के लिए आधुनिक तकनीकों का उपयोग करेगा।

इस ट्रस्ट के तहत गौण खनिजों से मिलने वाली कुल रॉयल्टी में से 2% अतिरिक्त राशि SMET फंड में जमा की जाएगी। इस फंड का उपयोग सूचना प्रणाली, लॉजिस्टिक सपोर्ट, मानव संसाधन उन्नयन और उच्च स्तरीय अन्वेषण कार्यों में किया जाएगा। यह मॉडल केंद्र सरकार के "नेशनल मिनरल एक्सप्लोरेशन ट्रस्ट" की तर्ज पर तैयार किया गया है।

Advertisment

ये भी पढ़ें:  Sai Cabinet Meeting Decisions: साय कैबिनेट में छात्रवृत्ति, सोलर योजना और नई नौकरियां देने सहित इन 8 फैसलों पर लगी मुहर

शहीदों को सम्मान, संसाधनों का बेहतर दोहन

साय सरकार ने कैबिनेट के इन फैसलों के जरिए यह स्पष्ट कर दिया है कि वह एक ओर शहीदों और उनके परिवारों के सम्मान के प्रति संजीदा है, तो दूसरी ओर राज्य के खनिज संसाधनों के योजनाबद्ध और आधुनिक दोहन को भी प्राथमिकता दे रही है।

ये भी पढ़ें:  CG Solar Subsidy Yojana: सोलर प्लांट पर अब केंद्र के साथ राज्य सरकार भी देगी सब्सिडी, साय कैबिनेट में लिया गया बड़ा फैसला

Advertisment
ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
Chhattisgarh Cabinet Meeting 2025 Compassionate Appointment Amendment CG Martyr Policeman Compassionate Appointment Vishnu Deo Sai Cabinet News SMET Trust Chhattisgarh State Mineral Trust CG Police Naxal News Chhattisgarh Mineral Trust News Chhattisgarh Compassionate Appointment News Shaheed Police Anukampa Niyukti News CG Anukampa Niyukti News State Mineral Exploration Trust
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें