CG Anukampa Niyukti: छत्तीसगढ़ के शहीद जवानों के परिवारों को लेकर राज्य सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने इसको लेकर बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि अब शहीद जवान के परिवारजनों को भटकने की जरूरत नहीं होगी।
अनुकंपा नियुक्ति की प्रक्रिया को रेग्युलर (CG Anukampa Niyukti) किया गया है। इससे अब शहीद के परिवारों को भटकने की जरूरत नहीं होगी। वह माह में एक बार होने वाली जनसुनवाई में अपनी बात रख सकेंगे। वहीं उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार में विपक्ष की आवाज को दबाने के लिए जो प्रकरण दर्ज किए गए थे, उनको वापस लिया जाएगा।
हर महीने दूसरे बुधवार को IG करेंगे संवाद
छत्तीसगढ़ गृह विभाग के फैसले के बाद शहीद जवान के परिवार के लोगों को कोई परेशानी नहीं आएगी। अब अनुकंपा नियुक्ति (CG Anukampa Niyukti) के मामलों को लेकर महीने के हर दूसरे बुधवार को जनसुनवाई की जाएगी। इसमें शहीद जवानों के परिवार आईजी से सीधे मिल सकेंगे। वहीं डिप्टी सीएम ने यह भी कहा कि अब शहीदों के परिवारजनों की मंशा के अनुसार ही उनको नियुक्ति प्रदान की जाएगी। अब शहीद के परिवारों को भटकना नहीं पड़ेगा।
ये खबर भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में नए स्पेशल कोर्ट: दक्षिण बस्तर समेत 4 जिलों में खुलेंगे NDPS न्यायालय, राज्य सरकार ने जारी की अधिसूचना
वीसी से सीधे जुड़ सकेंगे परिजन
डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने कहा कि अनुकंपा नियुक्ति (CG Anukampa Niyukti) को लेकर प्रोसीजर को रेग्युलर किया है। इसके तहत अब वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से शहीद के परिवारजन सीधे आईजी से लाइव जुड़कर अपनी समस्या बता सकेंगे। वहीं उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार में हुए राजनीतिक प्रकरण को वापस लिया जाएगा।
ये खबर भी पढ़ें: केंद्रीय कृषि मंत्री का छत्तीसगढ़ दौरा: कल नए पीएम आवास की सौगात देंगे शिवराज सिंह चौहान, किसान मेले में लेंगे हिस्सा
353 पदों पर की जाएगी अनुकंपा नियुक्ति
छत्तीसगढ़ नगरीय प्रशासन मंत्री और डिप्टी सीएम अरुण साव ने विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की। बैठक में नगर निगम, नगर पालिका और नगर पंचायतों के कामों की समीक्षा की। मंत्रालय में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़कर चर्चा की।
इस दौरान निर्देश दिए कि सभी नगरीय निकायों की अनुकंपा नियुक्ति (CG Compassionate Appointment) की जो प्रक्रियाएं लंबित हैं 10 जनवरी तक पूरी कर ली जाए। यह निर्देश मंत्री अरुण साव ने दिए। बता दें कि प्रदेश में नगरीय प्रशासन विभाग ने 353 नए पद मंजूर किए गए हैं, ये पद अनुकंपा नियुक्ति के लिए रिक्त हैं, जिन पर भर्ती की जाना हैं। पढ़ें पूरी खबर…