Advertisment

CG ANDOLAN:सड़क पर उतरा ईसाई समाज,जनजातीय सुरक्षा मंच के खिलाफ खोला मोर्चा

सड़क पर उतरा इसाई समाज,जनजातीय सुरक्षा मंच के खिलाफ खोला मोर्चा..CG ANDOLAN: Christian society came out on the road, opened front against Tribal Security Forum NEET

author-image
Bansal News
CG ANDOLAN:सड़क पर उतरा ईसाई समाज,जनजातीय सुरक्षा मंच के खिलाफ खोला मोर्चा

JASHPUR: धर्म किसी भी व्यक्ति के लिए बड़ा मुद्दा होता है।ऐसे में छत्तीसगढ़ के जशपुर(JASHPUR) से धर्म और इसके लाभ को लेकर बड़ी खबर सामने आई है।जहां ईसाई समाज के हजारों लोग डीलिस्टिंग के विरोध में सड़को पर उतरे(CG ANDOLAN) हैं।जशपुर जिला मुख्यालय( jashpur Headquarter) में आज ईसाईं समाज के लगभग 30 हजार लोग सड़कों पर उतरे।ईसाई समाज जनजाति सुरक्षा मंच(janjatey suraksha manch) की उस माँग से नाराज है। जिसमें धर्मान्तरित आदिवासियों के आरक्षण(resrvation) समाप्त करने की माँग की गई है।

Advertisment

क्यों उतरा सड़क पर ईसाई समुदाय
बीते दिन जनजाति सुरक्षा मंच के लगभग 10 हजार लोगो ने जशपुर जिला मुख्यालय में रैली निकालकर(CG ANDOLAN) धर्मान्तरित आदिवासियों( tribes who change religion) को दोहरे लाभ लेने का आरोप लगाया था।जनजाति सुरक्षा मंच के नेताओ का आरोप था।धर्मान्तरित आदिवासी अल्पसंख्यक और आदिवासी वर्ग दोनों का लाभ ले रहे हैं।इसलिए धर्मान्तरित आदिवासियों का आरक्षण समाप्त किया जाए और उन्हें सिर्फ अल्पसंख्यक की श्रेणी में रखा जाए।बता दें सुरक्षा मंच ऐसा संगठन है जो आदिवासियों के धर्म परिवर्तन के विरूद्ध है और उसकी मांग रहती है।जो आदिवासी धर्म परिवर्तन करें उन्हें आरक्षण का लाभ न दिया जाए।

क्या है डी-लिस्टिंग

जनजाति सुरक्षा मंच द्वारा देशभर में व्यापक अभियान(CG ANDOLAN) चला रहा है। सरकार से जनजाति वर्ग से धर्मांतरण पर प्रभावी रोक तथा जिन लोगों ने धर्मांतरण कर लिया, ऐसे लोगों को अनुसूचित जनजाति की सूची से बाहर करने की मांग की है। इस अभियान को डी-लिस्टिंग नाम दिया गया है। जिसको लेकर अभियान का आगाज हो चुका है।

सुरक्षा मंच के विरोध में ईसाई समुदाय
जनजाति सुरक्षा मंच की इसी माँग के विरोध में आज ईसाइ समाज के लगभग 30 हजार लोगों ने जशपुर जिला मुख्यालय में रैली(CG ANDOLAN) निकालकर डीलिस्टिंग का विरोध किया।ईसाई नेताओ का आरोप है की कुछ लोग धर्म के नाम पर राजनीति कर रहे जो बिल्कुल ठीक नहीं है जनजाति सुरक्षा मंच की इस माँग को दरकिनार किया जाना चाहिये।

Advertisment

CG ANDOLAN

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें