RAIPUR: गृहमंत्री अमित शाह CG AMIT SHAH अल्पकालीन समय के लिए छत्तीसगढ़ के दौरे पर हैं। 27 अगस्त को होने वाले इस दौरे में गृहमंत्री थोड़ी देर से रायपुर पहुंचे। गृहमंत्री अमित शाह BSF(बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स) के विशेष विमान से तय शेड्यूल के मुताबिक रायपुर पहुंच गए हैं।गृहमंत्री शाह नवा रायपुर में NIA (नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी) की नई बिल्डिंग का उद्घाटन किया। उन्होंने नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी के काम की जमकर तारीफ की और कहा कि चुनाव से पहले देश के सभी राज्यों में NIA की ब्रांच होगी। NIA भवन के उद्घाटन के समय अमित शाह के साथ प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी मौजूद रहे। वे रिबन कटिंग के वक्त बिलकुल उनके साथ खड़े हुए। इसके बाद मंच पर पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह, छत्तीसगढ़ के गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अरूण साव भी थे। स्वागत के बाद संबोधन की शुरूआत हुई।
भूपेश ने कहा-झीरम की जांच अब भी अधूरी
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, बहुत कम अंतराल में गृह मंत्री जी से मुलाकात हो रही है। बहुत सी बातें क्षेत्रीय परिषद की बैठक में हुईं, बहुत से फैसले हुए जिसके लिए गृह मंत्री जी को धन्यवाद देता हूं। एनआईए की जिम्मेदारी बड़ी है। उसकी विश्वसनीयता सभी मानते हैं। लेकिन कई मामलों के साथ झीरम घाटी और भीमा मंडावी जी की हत्या की जांच अभी भी पेंडिंग है। माओवाद हाे अथवा आतंकवाद हो, वे मानवता के दुश्मन हैं। उनके खिलाफ सभी को सहयोग करना चाहिए। माओवादी समस्या हमको विरासत में मिली थी। हमें संतोष है कि नक्सलवाद को बहुत पीछे ढकेलने में सफल रहे हैं।
शाह का मिनट टू मिनट कार्यक्रम CG AMIT SHAH
तयशुदा कार्यक्रम के मुताबिक शाह दोपहर 2.05 बजे रायपुर स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पहुचेंगे । दोपहर 2.05 मिनट में गृहमंत्री एयरपोर्ट से रवाना होकर दोपहर 2.30 में NIA हेडक्वार्टर नया रायपुर सेक्टर 28 पहुचेंगे जहां गृहमंत्री दोपहर 2.30 बजे से दोपहर 3.30 बजे तक NIA के नई बिल्डिंग का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद दोपहर 3.30 बजे नया रायपुर से रवाना होकर शाम 4.00 बजे पं. दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम पहुंचेंगे। यहां शाम 4.00 बजे से 5.15 बजे तक modi@20 में बतौर मुख्य वक्ता के रूप में शामिल होंगे। इसके बाद गृहमंत्री अमित शाह यहां से शाम 5.15 में रवाना होकर शाम 5.40 पर स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट से 5.45 पर दिल्ली के लिए रवाना होंगे।