/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/01-5-2.jpg)
रायपुर। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शनिवार को छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में पहुंचे। यहां उन्होंने जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार का प्रयास है कि 2024 के आम चुनावों से पहले देश नक्सलवाद से मुक्त हो जाए। बता दें कि कोरबा पहुंचकर गृहमंत्री अमित शाह ने चुनावी हुंकार भरी। यहां 2023 और 24 में होने वाले चुनावों को लेकर जनता से समर्थन मांगा। शाह ने कहा कि प्रदेश के विकास के लिए डबल इंजन लगाने होंगे। केंद्र और छत्तीसगढ़ में बीजेपी की सरकार बनानी है। इस दौरान शाह ने भूपेश सरकार पर भी जमकर हमला बोला। इस सभा के बाद कोर कमेटी बैठक लेने के बाद शाह हेलीकॉप्टर से रायपुर रवाना होंगे।
कोरबा (छत्तीसगढ़) में @BJP4CGState द्वारा आयोजित विशाल जनसभा से लाइव। https://t.co/FeVBMWYxFZ
— Amit Shah (@AmitShah) January 7, 2023
बता दें कि भाजपा के लोकसभा प्रवास कार्यक्रम के तहत शाह इस महीने 11 राज्यों की यात्रा करने वाले हैं। कार्यक्रम का उद्देश्य 2024 के आम चुनाव से पहले लक्षित संसदीय क्षेत्रों में पार्टी की जीत की संभावनाओं को मजबूती देना है। आज शनिवार को गृह मंत्री अमित छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में पहुंचकर प्रशासनिक अधिकारियों से केंद्र की योजनाओं के संबंध में जानकारी लेंगे। गृह मंत्री अमित शाह का यह दौरा 2023 में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए अहम माना जा रहा है। हलांकि, अब तक प्रोटोकाल जारी नहीं हुआ है। शाम के समय दिल्ली लौट जाएंगे।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें