CG Ambulance Coal Supply: छत्तीसगढ़ के सक्ती जिले में कोयला तस्करी का अनोखा तरीका तस्करों ने इजात किया है। जिस एंबुलेंस में इमरजेंसी में मरीजों को घर या दुर्घटनास्थल से अस्पताल सुरक्षित पहुंचाया जाता है। उसी एंबुलेंस में कोयला भरकर सुरक्षित स्थान अवैध ईट भट्टों में खपाने के लिए ले जाया जा रहा था। तभी पुलिस गस्त के दौरान एंबुलेंस पकड़ा गई। पुलिस को देख कोयला तस्कर मौके से फरार हो गए। यह पूरा मामला नगरदा थाना क्षेत्र का मामला है।
जानकारी के अनुसार सक्ती (CG Ambulance Coal Supply) जिले के नगरदा थाना क्षेत्र में रात के समय पुलिस गश्त कर रही थी। तभी एक एंबुलेंस को आते हुए देखा। पुलिस को देख कोयला तस्कर एबुलेंस छोड़कर भाग निकले। जब पुलिस ने एंबुलेंस की जांच की तो उसमें कोयला भरा हुआ था।
अवैध ईट भट्टों में खपाने की थी तैयारी
पुलिस ने बताया कि प्राथमिक जांच में जो जानकारी मिली है, उसके अनुसार कोयला कोरबा से एंबुलेंस (CG Ambulance Coal Supply) में भरकर लाया जा रहा था। इस कोयले को सक्ती जिले के अवैध ईंट भट्टों में सप्लाई करने की तैयारी थी। कहीं पकड़ा न जाएं, इसके लिए तस्करों ने एंबुलेंस का उपयोग किया, लेकिन फिर भी पुलिस की गाड़ी देख घबरा गए और एंबुलेंस छोड़कर भाग निकले।
ये खबर भी पढ़ें: व्हाट्सएप से डिलीट हो गयी जरुरी चैट तो इन स्टेप्स को फॉलो कर 30 सेकंड्स में करें बैकअप
पहले भी आ चुके कोयला तस्करी के मामले
छत्तीसगढ़ में अलग-अलग जिलों में कोयला (CG Ambulance Coal Supply) की खाने हैं। जहां से लोग कोयला की अवैध तस्करी कर सप्लाई करते हैं। इस पर पुलिस कई बार कोयला माफियाओं पर कार्रवाई कर चुकी है, इसके बाद भी अभी तक इस पर अंकुश नहीं लग पाया है। लेकिन इस बार तो पुलिस के लिए भी हैरानी की बात हो गई। जहां एक एंबुलेंस में मरीज की जगह कोयला भरा हुआ था। जिसे देखकर पुलिस भी दंग रह गई।
ये खबर भी पढ़ें: नगरीय निकाय में अनिश्चितकालीन हड़ताल: अपनी मांगों पर अड़े कर्मचारी, डिप्टी CM अरुण साव बोले- समस्याओं पर विचार करेंगे