Advertisment

अंबिकापुर में करोड़ों का घोटाला उजागर: CEO सहित 7 कर्मियों पर FIR के निर्देश, 4 बैंकों की जांच में सामने आया फर्जीवाड़ा

CG Ambikapur Cooperative Bank Scam, Sahakari Bank Ghotala: अंबिकापुर में आदिम जाति सहकारी समिति में 23 करोड़ का घोटाला उजागर हुआ है। 2012 से 2022 तक चला यह घोटाला 2024 की ऑडिट रिपोर्ट में सामने आया। CEO सहित 7 कर्मचारियों पर FIR के निर्देश दिए गए हैं। पढ़ें पूरी जानकारी।

author-image
Shashank Kumar
CG Ambikapur Cooperative Bank Scam

CG Ambikapur Cooperative Bank Scam

CG Ambikapur Cooperative Bank Scam : छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर जिले से एक बड़े वित्तीय घोटाले का पर्दाफाश हुआ है। आदिम जाति सहकारी समिति जमडी में करीब 23 करोड़ रुपए की गड़बड़ी उजागर हुई है। यह मामला (CG Ambikapur Cooperative Bank Scam) सहकारी बैंकों से जुड़ा है, जिसमें 2012 से 2022 के बीच करोड़ों की हेराफेरी की गई। यह घोटाला 2024 की ऑडिट रिपोर्ट में सामने आया है, जिसके बाद जिला प्रशासन और सहकारी बैंक प्राधिकरण हरकत में आ गए हैं।

Advertisment

शंकरगढ़ और कुसमी सहकारी बैंकों में हुआ गबन

प्रशासन द्वारा गठित जांच समिति की रिपोर्ट में शंकरगढ़ और कुसमी सहकारी समितियों सहित कुल चार बैंकों की जांच की गई। जांच में यह सामने आया कि 23 करोड़ से ज्यादा की रकम बिना वाउचर और वैध दस्तावेजों के आहरित की गई। यहां तक कि निजी व्यावसायिक संस्थानों के खातों का भी गलत तरीके से इस्तेमाल हुआ। यह संदेह जताया जा रहा है कि मिलीभगत कर योजनाबद्ध तरीके से वर्षों तक गबन किया गया।

कलेक्टर और DCCB ने दिए सख्त निर्देश

जैसे ही रिपोर्ट प्रशासन के पास पहुंची, सरगुजा कलेक्टर और जिला सहकारी केंद्रीय बैंक (DCCB) के प्राधिकृत अधिकारी विलास भास्कर ने तत्काल प्रभाव से FIR दर्ज करने के आदेश दिए। इस मामले में सहकारी बैंक के CEO सहित कुल सात कर्मचारियों को नामजद आरोपी बनाया गया है। प्रशासन का कहना है कि अपराध गंभीर वित्तीय अनियमितता का है और इसकी निष्पक्ष जांच जरूरी है।

ये भी पढ़ें:  Babil Khan Viral Video: बॉलीवुड पर बाबिल खान के वायरल वीडियो के बाद हर्षवर्धन राणे की सलाह- पार्टियों और शराब से दूर रहो

Advertisment

बरमकेला शाखा में भी 10 करोड़ का अलग घोटाला

इस बीच एक अन्य बड़ा घोटाला राज्य सहकारी बैंक बरमकेला शाखा में भी सामने आया है, जिसमें करीब 10 करोड़ रुपए का गबन पाया गया है। जांच दल की रिपोर्ट पर भरोसा करते हुए पुलिस ने शाखा प्रबंधक समेत 6 से अधिक लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। रिपोर्ट रायपुर निवासी अरविंद शुक्ला द्वारा दी गई, जो खुद छग राज्य सहकारी बैंक में शाखा प्रबंधक हैं। इस मामले की जांच अप्रैल 2024 से नवंबर 2024 के बीच के लेन-देन को आधार बनाकर की गई है।

ये भी पढ़ें:  Ayodhya Ram Darbar: राम मंदिर में 23 मई को होगी राम दरबार की स्थापना, पहले आओ-पहले पाओ पर मिलेंगे दर्शन पास, जानें डिटेल

chhattisgarh news Ambikapur News Ambikapur Scam Cooperative Bank Scam 23 Crore Scam Chhattisgarh Banking Fraud Cooperative Society Corruption Cooperative Bank Fraud 2024 Ambikapur Bank Scam Sahakari Bank Fraud Cooperative Bank Scam Chhattisgarh CG Ambikapur Cooperative Bank Scam CG Sahakari Bank Ghotala
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें