/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Ambikapur-Ration-Scam.webp)
Ambikapur Ration Scam: छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर (Ambikapur, Chhattisgarh) में सरकारी राशन वितरण प्रणाली (Public Distribution System) की पोल खुल गई है। यहां गरीबों के हक का राशन (Ration for Poor) खुलेआम बाजार में बेचा जा रहा था। जांच में सामने आया कि लगभग ₹65 लाख का चावल (Rice), चना (Gram) और शक्कर (Sugar) का घोटाला किया गया है।
यह खुलासा तब हुआ जब भाजपा नेता आलोक दुबे (BJP Leader Alok Dubey) ने मामले की शिकायत कलेक्टर अजीत वसंत (Collector Ajit Vasant) से की। शिकायत के बाद कलेक्टर ने खाद्य विभाग (Food Department) के इंस्पेक्टर शिव कुमार मिश्रा (Shiv Kumar Mishra) को जांच का जिम्मा सौंपा।
यह भी पढ़ें: बिलासपुर में बाबू रिश्वत लेते गिरफ्तार: ACB ने 10 हजार रुपये लेते रंगे हाथों पकड़ा, इस काम के लिए मांगी थी घूस
भौतिक जांच में खुली पोल, राशन स्टॉक गायब
/bansal-news/media/post_attachments/sites/4/2025/10/image-1-8-1024x568.jpg)
फूड इंस्पेक्टर की रिपोर्ट के अनुसार, जनकल्याण खाद्य सुरक्षा पोषण एवं उपभोक्ता सेवा सहकारी समिति (Jan Kalyan Cooperative Society) द्वारा संचालित सरकारी दुकानों में स्टॉक के हिसाब से राशन उपलब्ध नहीं था। दुकानों में दर्ज राशन की तुलना में वास्तविक मात्रा काफी कम मिली।
जांच में यह भी सामने आया कि लगभग 1631 क्विंटल चावल और 48 क्विंटल चना का हेरफेर किया गया है। वहीं शक्कर के स्टॉक में भी भारी गड़बड़ी पाई गई। अधिकारियों का मानना है कि यह राशन निजी दुकानों या राशन माफियाओं (Ration Mafia) को बेचा गया था।
अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और चार विक्रेताओं पर FIR
जांच रिपोर्ट के आधार पर फूड इंस्पेक्टर शिव कुमार मिश्रा ने जनकल्याण सहकारी समिति (Jan Kalyan Samiti) के अध्यक्ष पवन सिंह (Pawan Singh), उपाध्यक्ष सुनिता पैकरा (Sunita Paikra), सहायक विक्रेता फरहान सिद्धीकी (Farhan Siddiqui), प्रिंस जायसवाल (Prince Jaiswal), सैफ अली (Saif Ali) और मुकेश यादव (Mukesh Yadav) के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।
आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी (Cheating), आवश्यक वस्तु अधिनियम (Essential Commodities Act) और धारा 409 (Criminal Breach of Trust) के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है।
पुलिस की तीन टीमें बनीं, गिरफ्तारी की तैयारी शुरू
एफआईआर दर्ज होते ही पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए तीन टीमों (Police Teams) का गठन किया है। पहले ऐसी धाराओं में मामला दर्ज किया गया था जिनमें थाने से जमानत मिल सकती थी, लेकिन शिकायतकर्ता भाजपा नेता आलोक दुबे के हस्तक्षेप के बाद धारा 409 जोड़ी गई, जिससे मामला गंभीर हो गया।
अंबिकापुर में 62 सरकारी राशन दुकानों (Government Ration Shops) में से कई पर जांच की तैयारी है। माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में और भी नाम इस घोटाले से जुड़ सकते हैं।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें