Advertisment

CG Ambikapur News : बच्चों ने खाए रजनजोत की बीज, बिगड़ी तबियत, अस्पताल में भर्ती

author-image
Preeti Dwivedi
CG Ambikapur News : बच्चों ने खाए रजनजोत की बीज, बिगड़ी तबियत, अस्पताल में भर्ती

अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां रतनजोत के बीज खाने से बच्चों की तबियत अचानक बिगड़ी है। जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती ​कराया गया है। यह घटना बकिरमा गांव की बताई जा रही है।

Advertisment

ये है मामला —
दरअसल अंबिकापुर के बकिरमा गांव में प्राथमिक शाला में 10 बच्चे अचानक बीमार हो गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार बच्चों ने रतनजोत के बीज खाए थे। जिसके बाद उन्हें उल्टी—दस्त की शिकायत आई थी। जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। प्रशासन मामले की जांच में जुट गया है। साथ ही बच्चों का इलाज अस्पताल में जारी है।

Ambikapur News cg school news ambikapur school news cg-ambikapur-news
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें