Advertisment

अंबिकापुर जेल परिसर से वायरल हुआ आरोपी का वीडियो: SP राजेश अग्रवाल ने तीन पुलिसकर्मियों को किया निलंबित

Ambikapur (Police Suspension: अंबिकापुर जेल परिसर से वायरल हुआ आरोपी का वीडियो, SP राजेश अग्रवाल ने तीन पुलिसकर्मियों को किया निलंबित

author-image
Harsh Verma
अंबिकापुर जेल परिसर से वायरल हुआ आरोपी का वीडियो: SP राजेश अग्रवाल ने तीन पुलिसकर्मियों को किया निलंबित

Ambikapur (Police Suspension: सरगुजा (Surguja) के अंबिकापुर (Ambikapur) जिले में पुलिस विभाग (Police Department) ने एक बड़ी कार्रवाई की है। दरअसल, केंद्रीय जेल परिसर (Central Jail Premises) में जिला बदर आरोपी जय आदित्य तिवारी उर्फ अंश पंडित (Jai Aditya Tiwari alias Ansh Pandit) के मोबाइल से बातचीत करने का वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो गया।

Advertisment

वीडियो में आरोपी खुलेआम मोबाइल फोन से बात करता हुआ नजर आ रहा था। घटना सामने आने के बाद एसपी राजेश अग्रवाल (SP Rajesh Agrawal) ने तुरंत जांच के आदेश दिए। जांच में लापरवाही साबित होने पर तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है।

इलाज के बाद गिरफ्तारी, फिर वायरल हुआ वीडियो

जानकारी के अनुसार, आरोपी जय आदित्य तिवारी को थाना अंबिकापुर के अपराध क्रमांक 781/2025 (Crime No. 781/2025) के तहत दर्ज मामले में गिरफ्तार किया गया था। 23 अक्टूबर 2025 को जीवन ज्योति अस्पताल (Jeevan Jyoti Hospital) अंबिकापुर से इलाज के बाद डिस्चार्ज होने पर पुलिस ने उसे हिरासत में लिया।

न्यायालय में पेश करने की प्रक्रिया के दौरान तीन आरक्षकोंआरक्षक परवेज फिरदौसी (Parvez Firdousi), डॉ. सिम सिद्दार (Dr. Sim Siddar) और सुशील खेस (Sushil Khes) को आरोपी की सुरक्षा ड्यूटी पर लगाया गया था। इसी दौरान आरोपी का वीडियो सामने आया, जिसमें वह जेल परिसर के बाहर मोबाइल फोन से बातचीत करता दिखाई दिया।

Advertisment

पुलिसकर्मियों की लापरवाही पर गिरी गाज

जांच में पाया गया कि ड्यूटी पर मौजूद पुलिस जवानों ने आरोपी को मोबाइल से बात करने से न तो रोका और न ही फोन जब्त किया। यह मामला न केवल पुलिस अनुशासन (Police Discipline) का उल्लंघन था, बल्कि आरोपी को विशेष सुविधा देने जैसा भी प्रतीत हुआ।
एसपी राजेश अग्रवाल ने इसे गंभीर लापरवाही और संदिग्ध आचरण (Suspicious Conduct) मानते हुए तीनों आरक्षकों को तत्काल निलंबित (Suspended) कर दिया है।

निलंबन के बाद रक्षित केंद्र में सम्बद्ध

एसपी ने आदेश जारी करते हुए तीनों पुलिसकर्मियों को रक्षित केंद्र अंबिकापुर (Reserve Center Ambikapur) में सम्बद्ध किया है। निलंबन अवधि के दौरान उन्हें नियमानुसार गुजारा भत्ता (Subsistence Allowance) दिया जाएगा।

इस कार्रवाई के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। अधिकारियों का कहना है कि भविष्य में किसी भी तरह की अनुशासनहीनता या लापरवाही पर कठोर कदम उठाए जाएंगे।

Advertisment

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में भी होगा SIR सर्वे: आज रात से वोटर लिस्ट होगी फ्रीज, राज्य निर्वाचन आयोग ने की तैयारी पूरी

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें