Advertisment

CG Human Trafficking Case: अंबिकापुर की नाबालिग लड़की मानव तस्करी का शिकार, दिल्ली में बेची गई, 1 साल बाद हुआ खुलासा

CG Human Trafficking Case: अंबिकापुर की एक नाबालिग लड़की को काम दिलाने के बहाने दिल्ली ले जाकर बेचा गया। 1 साल बाद परिजनों से संपर्क कर लड़की ने मदद की गुहार लगाई। मामला सीतापुर थाने पहुंचा, उत्तराखंड भेजी जा सकती है पुलिस टीम।

author-image
Ashi sharma
CG Human Trafficking Case

CG Human Trafficking Case

CG Human Trafficking Case: छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर से मानव तस्करी का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। एक नाबालिग लड़की को नौकरी दिलाने के बहाने दिल्ली ले जाया गया और बेच दिया गया। यह सनसनीखेज खुलासा करीब 1 साल बाद हुआ जब पीड़िता ने रोते हुए अपने परिवार से संपर्क किया और गुहार लगाई, "मुझे बचा लो"।

Advertisment

युवती पर परिजनों का आरोप, तस्करी में मिलीभगत का शक

परिजनों का आरोप है कि इस पूरे मामले में एक स्थानीय लड़की शामिल है, जिसने लड़की को अपने भरोसे में लेकर उसे बाहर नौकरी दिलाने का वादा किया और फिर उसे दिल्ली में बेच दिया। जब पीड़िता के परिजनों ने उससे संपर्क किया और पूरी जानकारी ली तो वे सीतापुर थाने पहुंचे और लिखित शिकायत दर्ज कराई।

यह भी पढ़ें- CG Weather Update: छत्तीसगढ़ के 10 जिलों में तेज बारिश का ऑरेंज अलर्ट, बिजली गिरने और गरज-चमक की चेतावनी

1 साल बाद हुआ खुलासा, अब मांगी जा रही है मदद

नाबालिग पिछले एक साल से तस्करों के चंगुल में फंसी हुई थी। लेकिन जैसे ही उसे मौका मिला, उसने अपने परिवार से संपर्क किया और मदद मांगी। बेटी की आवाज सुनकर परिवार का दिल टूट गया। उन्होंने तुरंत स्थानीय थाने को मामले की जानकारी दी और आरोपी लड़की के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

Advertisment

उत्तराखंड जा सकती है पुलिस टीम

शुरुआती जांच के बाद पता चला है कि पीड़िता को दिल्ली से उत्तराखंड भेजा गया है। सीतापुर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जल्द ही एक टीम उत्तराखंड भेजी जा सकती है ताकि लड़की को सुरक्षित वापस लाया जा सके।

यह भी पढ़ें- CG Gold Price Today: छत्तीसगढ़ में 24 कैरेट सोना 92,855 रुपये प्रति 10 ग्राम, 22 कैरेट 85,055 रुपये

ambikapur crime news अंबिकापुर मानव तस्करी नाबालिग लड़की तस्करी दिल्ली में बेची गई लड़की सीतापुर थाना खबर मानव तस्करी छत्तीसगढ़ Child Trafficking Ambikapur Human Trafficking Delhi Minor Girl Sold Chhattisgarh Trafficking Case
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें