Advertisment

Ambikapur News: एल्विस यादव का कार्यक्रम रद्द होने के बाद गोविंदा के गरबा शो पर विवाद, विरोधियों ने पोस्टर फाड़े

Ambikapur Govinda Garba Controversy: एल्विस यादव का कार्यक्रम रद्द होने के बाद गोविंदा के गरबा शो पर विवाद, विरोधियों ने पोस्टर फाड़े

author-image
Harsh Verma
Ambikapur Govinda Garba Controversy

Ambikapur Govinda Garba Controversy: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के अंबिकापुर (Ambikapur) शहर में नवरात्रि (Navratri) के गरबा (Garba) आयोजनों को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है। पहले जहां यू-ट्यूबर एल्विस यादव (Elvis Yadav) के कार्यक्रम का जमकर विरोध हुआ और कार्यक्रम को रद्द करना पड़ा, वहीं अब अभिनेता गोविंदा (Govinda) के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर भी विरोध तेज हो गया है।

Advertisment

घड़ी चौक पर प्रदर्शन, पोस्टर फाड़े और आग लगाने की कोशिश

एल्विस के बाद अब गोविंदा के गरबा कार्यक्रम का होने लगा विरोध, पोस्टर फाड़ आग लगाने का किया प्रयास

रविवार शाम शहर के प्रमुख स्थल घड़ी चौक (Ghadi Chowk) पर यादव समाज और हिंदू संगठनों से जुड़े लोगों ने गोविंदा के शो का विरोध किया। प्रदर्शनकारियों ने गोविंदा के पोस्टर (Govinda Poster) फाड़े और उन पर आग लगाने की कोशिश की।

उनका कहना है कि एल्विस यादव का कार्यक्रम धार्मिक भावनाओं (Religious Sentiments) का हवाला देकर रोका गया, तो गोविंदा का शो भी रद्द होना चाहिए।

आयोजन समिति की तैयारी पूरी, लेकिन संशय कायम

अंबिकापुर में एल्विश यादव का कार्यक्रम रद्द: अब अभिनेता गोविंदा के कार्यक्रम  में खिलाफ आगे आया यादव समाज, पोस्टर फाड़े | Ambikapur Elvish Yadav Garba ...

गोविंदा का गरबा कार्यक्रम सोमवार को शहर के एक निजी होटल (Private Hotel) में होना तय है। आयोजन समिति (Organising Committee) ने पहले ही इसकी पुष्टि कर दी थी। लेकिन विरोध बढ़ने के बाद अब कार्यक्रम पर संशय कायम है। प्रशासन को ज्ञापन सौंपते हुए विरोधियों ने आयोजन रोकने की अपील की है।

Advertisment

नेताओं के बयान से गरमाई बहस

इस विवाद पर राजनीतिक बयानबाजी भी शुरू हो गई है। कांग्रेस (Congress) के जिला अध्यक्ष बाल कृष्ण पाठक (Bal Krishna Pathak) ने कहा कि जब एल्विस यादव का कार्यक्रम धार्मिक भावनाओं को देखते हुए रद्द हुआ, तो गोविंदा का कार्यक्रम भी रद्द होना चाहिए। उन्होंने आरोप लगाया कि गोविंदा की कई फिल्मों में ऐसे गाने हैं, जो अश्लीलता (Obscenity) फैलाने से कम नहीं हैं।

वहीं, भाजपा (BJP) के वरिष्ठ नेता आलोक दुबे (Alok Dubey) ने अलग राय रखी। उन्होंने कहा कि एल्विस यादव को अतिथि मानकर सम्मान देना चाहिए था। कला और कलाकार (Art and Artist) का सम्मान होना चाहिए, विरोध के बजाय बातचीत का रास्ता अपनाना चाहिए।

प्रशासन के लिए चुनौती

नवरात्रि के बीच हो रहे इन विवादों ने प्रशासन (Administration) की चिंता बढ़ा दी है। एक ओर धार्मिक और सामाजिक संगठनों का दबाव है, वहीं दूसरी ओर आयोजक समिति और प्रशंसकों की उम्मीदें। अब देखना होगा कि प्रशासन गोविंदा के इस गरबा शो (Govinda Garba Show) को हरी झंडी देता है या एल्विस यादव की तरह इसे भी रद्द करना पड़ता है।

Advertisment

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में राज्यपाल के परिसहाय पद पर बदलाव: 2020 बैच के आईपीएस उमेश गुप्ता बने नए ADC, सुनील कुमार शर्मा की जगह लेंगे

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें