Advertisment

अंबिकापुर में गर्ल्स कॉलेज की छात्रा का अपहरण: बीच सड़क से उठा ले गए कार सवार युवक, पुलिस को अब तक नहीं मिला कोई सुराग

Ambikapur Student Kidnapping: अंबिकापुर में गर्ल्स कॉलेज की छात्रा का अपहरण, बीच सड़क से उठा ले गए कार सवार युवक, पुलिस को अब तक नहीं मिला कोई सुराग

author-image
Harsh Verma
Ambikapur Student Kidnapping

हाइलाइट्स

  • छात्रा का कार सवार युवकों ने किया अपहरण
  • पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही
  • कॉलेज से लौटते वक्त हुआ अपहरण
Advertisment

Ambikapur Student Kidnapping: अंबिकापुर (Ambikapur) में गर्ल्स कॉलेज (Girls College) से लौट रही छात्रा का कार सवार युवकों ने अपहरण (Kidnapping) कर लिया। छात्रा ने खुद अपने पिता को कॉल कर घटना की जानकारी दी।

इसके बाद उसका मोबाइल बंद हो गया। पुलिस (Police) ने मामला दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू कर दिया है। पुलिस का कहना है कि प्राथमिकता छात्रा की सकुशल बरामदगी है।

कॉलेज से लौटते वक्त हुआ अपहरण

[caption id="" align="alignnone" width="512"]publive-image राजमोहनी देवी पीजी कॉलेज से लौट रही थी छात्रा[/caption]

Advertisment

राजमोहनी देवी पीजी कॉलेज (Rajmohini Devi PG College) की बी.कॉम सेकंड ईयर की छात्रा खुशी दुबे (Khushi Dubey) शनिवार को कॉलेज गई थी। शाम करीब पांच बजे जब वह घर लौट रही थी, तभी गौरव पथ पर कार सवार युवक आए और उसे जबरन कार में बैठाकर फरार हो गए।

छात्रा ने पिता को फोन कर दी जानकारी

अपहरण के कुछ देर बाद खुशी दुबे ने अपने पिता को फोन किया। उसने बताया कि तीन-चार युवक उसे जबरदस्ती कार में बैठाकर ले जा रहे हैं। इससे पहले कि पिता कुछ पूछ पाते, उसका फोन बंद हो गया।

परिजनों ने दर्ज कराई शिकायत

घटना की जानकारी मिलते ही परिजन मणिपुर थाने (Manipur Police Station) पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने अपहरण का केस दर्ज कर लिया है। एडिशनल एसपी (Additional SP) अमोलक सिंह ने बताया कि छात्रा की तलाश के लिए पुलिस सीसीटीवी फुटेज (CCTV Footage) खंगाल रही है।

Advertisment

पुलिस को अब तक नहीं मिला कोई सुराग

[caption id="" align="alignnone" width="521"]publive-image पुलिस छात्रा के मोबाइल को ट्रेस करने का प्रयास कर रही है[/caption]

पुलिस की जांच जारी है, लेकिन देर रात तक छात्रा का कोई पता नहीं चला था। पुलिस छात्रा के मोबाइल को ट्रेस (Mobile Tracking) करने का प्रयास कर रही है।

किन सवालों के जवाब नहीं मिले?

  1. क्या छात्रा अकेले थी? – यह साफ नहीं हो पाया कि वह सहेलियों के साथ थी या अकेली थी।
  2. परिजनों को किसने दी सूचना? – छात्रा ने खुद फोन किया, लेकिन उसके बाद कोई जानकारी नहीं मिली।
  3. क्या अपहरणकर्ता परिचित थे? – पुलिस इस एंगल से भी जांच कर रही है कि क्या अपहरणकर्ता पहले से उसे जानते थे।
  4. क्या कोई आपसी विवाद था? – पुलिस अपहरण के पीछे के कारणों की पड़ताल कर रही है।
  5. कार का नंबर पता चला? – सीसीटीवी फुटेज से कार की पहचान की कोशिश की जा रही है।
Advertisment

पुलिस की प्राथमिकता – छात्रा की बरामदगी

एडिशनल एसपी अमोलक सिंह ने कहा कि छात्रा को सुरक्षित वापस लाना पुलिस की पहली प्राथमिकता है। संदिग्धों की पहचान कर उन पर कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में उद्यमिता आयोग का होगा गठन: मुख्यमंत्री साय ने की घोषणा, युवाओं को मिलेगा बड़ा लाभ

अंबिकापुर छात्रा अपहरण Ambikapur Student Kidnapping Missing Student Chhattisgarh CG Ambikapur Kidnapping Case
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें