/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Ambikapur-Central-Jail.webp)
Ambikapur Central Jail
हाइलाइट्स
हत्या का आरोपी अस्पताल से फरार
सुरक्षा में चूक से मचा हड़कंप
पुलिस ने शुरू की तलाश अभियान
Ambikapur Central Jail: छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर की सेंट्रल जेल का कैदी पुलिस को चकमा देकर अस्पताल से फरार हो गया। कैदी को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया था, जहां से कैदी मौका पाकर भाग गया। कैदी के खिलाफ हत्या का मामला चल रहा है। इस घटना के बाद अंबिकापुर में पुलिस में हड़कंप मच गया है।
बाथरूम जाने के बहाने दिया कचमा
जानकारी के मुताबिक, मर्डर केस में सजा काट रहे कैदी मुकेश कांत की तबीयत खराब होने पर सेंट्रल जेल अंबिकापुर से मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया। जहां उसे अस्पताल के जेल वार्ड में भर्ती कराया गया। सोमवार, 6 अक्टूबर की सुबह बाथरूम जाने के बहाने वह कैदी सुरक्षा कर्मियों को चकमा देकर मौके से फरार हो गया।
[caption id="attachment_910160" align="alignnone" width="978"]
अंबिकापुर से मेडिकल कॉलेज अस्पताल से कैदी के फरार होने के बाद सकते में जेल के प्रहरी।[/caption]
सुरक्षाकर्मियों में हड़कंप
कैदी के भागने के बाद सुरक्षाकर्मियों में हड़कंप मच गया। इधर कैदी के भागने की सूचना मणिपुर थाने में दी गई है। जिसके बाद पुलिस फरार कैदी की तलाश में जुट गई है।
जेल मुख्यालय से भी कैदी हुआ फरार
तीन दिन पहले (3 अक्टूबर को ) रायपुर स्थित जेल मुख्यालय (कवर्धा सदन) में वेल्डिंग करते समय एक कैदी फरार हो गया था। जिस पर बाद में इनाम भी घोषित किया गया।
जानकारी के मुताबिक, कैदी चंद्रवीर सिंह उर्फ पिंटू सेंट्रल जेल में उम्र कैद की सजा काट रहा था। एनडीपीएस मामले में जेल भेजे गए उक्त कैदी के साथ चार अन्य बंदियों को पुराने जेल मुख्यालय (कवर्धा सदन) की साफ-सफाई करने के लिए भेजा गया था। इस दौरान कैदी दोपहर करीब 1.30 बजे चकमा देकर फरार हो गया।
पुराने जेल मुख्यालय की सुरक्षा को लेकर सवाल
घटना की जानकारी जेल अधीक्षक को देने के साथ ही गंज थाना में इसकी शिकायत दर्ज कराई गई। साथ ही इसकी जानकारी मथुरा पुलिस को जेल प्रशासन द्वारा दी गई है। इस घटना से पुराने जेल मुख्यालय (कवर्धा सदन) की सुरक्षा को लेकर सवाल उठने लगे हैं।
सालभर पहले हुई थी सजा
बता दें कि विशेष न्यायाधीश एनडीपीएस पंकज सिन्हा की अदालत ने उत्तर प्रदेश के मथुरा निवासी चंद्रवीर सिंह उर्फ पिंटू को 25 जुलाई 2024 को 15 वर्ष कैद और 3 लाख रुपए के अर्थदंड से दंडित किया था। अर्थदंड की राशि नहीं देने पर 6 साल अतिरिक्त कैद की सजा सुनाई गई। उसके अच्छे आचरण को देखते हुए जेल से बाहर काम के सिलसिले में भेजा गया था। जेल प्रशासन ने मामले की पूरी रिपोर्ट तैयार कर उच्च अधिकारियों को सौंप दी है।
CG Open School Result: छत्तीसगढ़ ओपन स्कूल की दूसरी परीक्षा के नतीजे घोषित, 10वीं में 30.02%, 12वीं में 46.28% छात्र पास
CG Open School Result 2025: छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल ने अगस्त में आयोजित हुई दूसरी परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए हैं। 12वीं में 46.28 प्रतिशत और 10वीं में 30.02 फीसदी छात्र उत्तीर्ण हुए। अब तीसरी परीक्षा नवंबर-दिसंबर में आयोजित की जाएगी। परीक्षा के लिए फॉर्म भरने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/CG-Open-School-Result-2025.webp)
चैनल से जुड़ें