Advertisment

अंबिकापुर में BJP विधायक के सरकारी आवास में चोरी: चोरों ने पिकअप में भरकर उड़ाए कीमती सामान, देर रात किया हाथ साफ

Ambikapur MLA House Theft: अंबिकापुर में BJP विधायक के सरकारी आवास में चोरी, चोरों ने पिकअप में भरकर उड़ाए कीमती सामान, देर रात किया हाथ साफ

author-image
Harsh Verma
Ambikapur MLA House Theft

Ambikapur MLA House Theft: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के अंबिकापुर (Ambikapur) में बीती रात एक चौंकाने वाला मामला सामने आया, जहां चोरों ने भाजपा (BJP) विधायक प्रबोध मिंज (Prabodh Minj) के सरकारी आवास पर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। घटना शहर के गांधी चौक (Gandhi Chowk) क्षेत्र स्थित ‘लुंड्रा सदन (Lundra Sadan)’ की है। बताया जा रहा है कि देर रात चोरों ने घर में घुसकर कई कीमती सामानों की चोरी की और उन्हें एक पिकअप वाहन (Pickup Vehicle) में लादकर मौके से फरार हो गए।

Advertisment

यह भी पढ़ें: Raipur Jail News: रायपुर सेंट्रल जेल सुरक्षा में बड़ी चूक, कैदियों के वीडियो वायरल होने के बाद सहायक जेल अधीक्षक सस्पेंड

रात के सन्नाटे में हुई वारदात, सुबह मचा हड़कंप

[caption id="" align="alignnone" width="743"]publive-image चोरी की घटना रात के अंधेरे में हुई[/caption]

सूत्रों के अनुसार, चोरी की घटना रात के अंधेरे में उस समय हुई जब घर के अधिकांश सदस्य सो रहे थे। सुबह जब स्टाफ ने दरवाजे खुले देखे तो पूरे घर में अफरा-तफरी मच गई। तत्काल इस घटना की सूचना अंबिकापुर पुलिस (Ambikapur Police) को दी गई।

Advertisment

जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। प्रारंभिक जांच में यह सामने आया कि चोर अच्छी तरह से योजना बनाकर आए थे।

पुलिस ने दिखाई तत्परता, बरामद हुआ पिकअप और सामान

[caption id="" align="alignnone" width="741"]publive-image पिकअप गाड़ी और उसमें भरा चोरी का सामान बरामद[/caption]

पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए शहर के विभिन्न इलाकों में नाकाबंदी की। जांच के दौरान पुलिस को चोरी में इस्तेमाल की गई पिकअप गाड़ी (Pickup Truck) और उसमें भरा चोरी का सामान बरामद हुआ है। हालांकि, अब तक पुलिस ने यह स्पष्ट नहीं किया है कि इस वारदात में कितने आरोपी शामिल थे और कितनों की गिरफ्तारी हुई है।

Advertisment

सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल

इस घटना के बाद अंबिकापुर और आसपास के क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल उठने लगे हैं। एक जनप्रतिनिधि के सरकारी आवास में चोरी होना पुलिस की गश्त और सतर्कता पर प्रश्नचिह्न खड़ा करता है। स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर विधायक के घर सुरक्षित नहीं हैं तो आम जनता खुद को कैसे सुरक्षित महसूस करेगी।

यह भी पढ़ें: CG Govt. Bharti: सीजी पर्यावरण संरक्षण मंडल में भर्ती के लिए आवेदन शुरू, जानिए पूरी प्रक्रिया, योग्यता और परीक्षा तिथि

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें