CG Ambikapur Flight Services: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के अंबिकापुर (Ambikapur), बिलासपुर (Bilaspur) और रायपुर (Raipur) के बीच हवाई कनेक्टिविटी (air connectivity) की महत्वाकांक्षी योजना को बड़ा झटका लगा है। फ्लाई बिग (Fly Big) कंपनी द्वारा संचालित इन शहरों के बीच की उड़ानें यात्रियों की कमी (low passenger traffic) के कारण बंद कर दी गई हैं। यह सेवाएं छोटे 19 सीटर एयरक्राफ्ट (small aircraft service) के जरिए दी जा रही थीं, लेकिन कम बुकिंग के चलते अब कंपनी ने इनका संचालन रोक दिया है।
हवाई सेवा की उम्मीदों पर फिरा पानी
प्रदेश सरकार और फ्लाई बिग कंपनी ने इन शहरों के बीच हवाई मार्ग से बेहतर संपर्क (air travel connectivity) के लिए बड़े प्रयास किए थे। लोगों को बेहतर और तेज यात्रा सुविधा देने की मंशा से अंबिकापुर, बिलासपुर और रायपुर को जोड़ा गया था। लेकिन अपेक्षित यात्रीभार (passenger load) न मिलने के कारण उड़ानों का संचालन घाटे में जा रहा था। फ्लाई बिग ने लगातार नुकसान के चलते सेवाएं बंद करने का निर्णय लिया है।
जगदलपुर-रायपुर रूट पर भी पहले ही ठप हो चुकी हैं उड़ानें
इससे पहले जगदलपुर और रायपुर (Jagdalpur Raipur flights) के बीच भी दो एयरलाइनों ने अपनी सेवाएं बंद कर दी थीं। इसका कारण भी यही था कि इन रूट्स पर पर्याप्त संख्या में यात्री नहीं मिल रहे थे। लगातार घाटा झेल रही कंपनियों ने फ्लाइट संचालन (CG Flight Services) बंद करना ही बेहतर समझा।
हवाई कनेक्टिविटी बढ़ाने की योजना हुई असफल
अंबिकापुर जैसे शहरों में हवाई सेवा शुरू करने की योजना राज्य सरकार और केंद्र सरकार की क्षेत्रीय संपर्क योजना (UDAN scheme) का हिस्सा थी। स्थानीय लोगों को हवाई यात्रा (air travel convenience) का लाभ देने और आर्थिक विकास (economic growth) को रफ्तार देने के उद्देश्य से उड़ानें शुरू की गई थीं। लेकिन अब फ्लाइट्स बंद होने से लोगों को फिर से सड़क और रेल मार्गों पर निर्भर होना पड़ेगा।
कम बुकिंग और संचालन लागत बना बंदी का कारण
फ्लाई बिग ने अंबिकापुर-बिलासपुर-रायपुर के लिए 19 सीटर एयरक्राफ्ट (small capacity aircraft) सेवा शुरू की थी, लेकिन कम बुकिंग और संचालन की लागत (operational cost) में बढ़ोतरी के चलते यह सेवा लंबे समय तक नहीं चल सकी। अब कंपनी की ओर से कोई नई तिथि या योजना घोषित नहीं की गई है।
भविष्य में पुनः शुरू हो सकती हैं उड़ानें
हालांकि हवाई सेवा बंद हो गई है, लेकिन स्थानीय प्रशासन और राज्य सरकार भविष्य में नए विकल्प तलाशने में जुटी है। UDAN योजना (UDAN scheme Chhattisgarh) के तहत सब्सिडी आधारित हवाई सेवाएं फिर से शुरू की जा सकती हैं, बशर्ते यात्री संख्या में बढ़ोतरी हो। लोगों को अब भी उम्मीद है कि भविष्य में बेहतर योजना और प्रचार के जरिए हवाई कनेक्टिविटी दोबारा बहाल हो सकेगी।
ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करे।