Advertisment

CG Flights Services: अंबिकापुर- बिलासपुर- रायपुर की हवाई सेवाएं बंद, यात्रियों की कमी के चलते फ्लाई बिग ने रोकी उड़ानें

CG Flight Services: छत्तीसगढ़ में अंबिकापुर, बिलासपुर और रायपुर के बीच फ्लाई बिग की उड़ान सेवाएं यात्रियों की कमी के कारण बंद कर दी गईं। हालांकि भविष्य में नई योजना की संभावना बनी हुई है।

author-image
Shashank Kumar
CG Ambikapur Flight Services

CG Ambikapur Flight Services

CG Ambikapur Flight Services: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के अंबिकापुर (Ambikapur), बिलासपुर (Bilaspur) और रायपुर (Raipur) के बीच हवाई कनेक्टिविटी (air connectivity) की महत्वाकांक्षी योजना को बड़ा झटका लगा है। फ्लाई बिग (Fly Big) कंपनी द्वारा संचालित इन शहरों के बीच की उड़ानें यात्रियों की कमी (low passenger traffic) के कारण बंद कर दी गई हैं। यह सेवाएं छोटे 19 सीटर एयरक्राफ्ट (small aircraft service) के जरिए दी जा रही थीं, लेकिन कम बुकिंग के चलते अब कंपनी ने इनका संचालन रोक दिया है।

Advertisment

हवाई सेवा की उम्मीदों पर फिरा पानी

प्रदेश सरकार और फ्लाई बिग कंपनी ने इन शहरों के बीच हवाई मार्ग से बेहतर संपर्क (air travel connectivity) के लिए बड़े प्रयास किए थे। लोगों को बेहतर और तेज यात्रा सुविधा देने की मंशा से अंबिकापुर, बिलासपुर और रायपुर को जोड़ा गया था। लेकिन अपेक्षित यात्रीभार (passenger load) न मिलने के कारण उड़ानों का संचालन घाटे में जा रहा था। फ्लाई बिग ने लगातार नुकसान के चलते सेवाएं बंद करने का निर्णय लिया है।

[caption id="attachment_872735" align="alignnone" width="1129"]CG Ambikapur Flight Services Flybig CG Ambikapur Flight Services Flybig[/caption]

जगदलपुर-रायपुर रूट पर भी पहले ही ठप हो चुकी हैं उड़ानें

इससे पहले जगदलपुर और रायपुर (Jagdalpur Raipur flights) के बीच भी दो एयरलाइनों ने अपनी सेवाएं बंद कर दी थीं। इसका कारण भी यही था कि इन रूट्स पर पर्याप्त संख्या में यात्री नहीं मिल रहे थे। लगातार घाटा झेल रही कंपनियों ने फ्लाइट संचालन (CG Flight Services) बंद करना ही बेहतर समझा।

Advertisment

हवाई कनेक्टिविटी बढ़ाने की योजना हुई असफल

अंबिकापुर जैसे शहरों में हवाई सेवा शुरू करने की योजना राज्य सरकार और केंद्र सरकार की क्षेत्रीय संपर्क योजना (UDAN scheme) का हिस्सा थी। स्थानीय लोगों को हवाई यात्रा (air travel convenience) का लाभ देने और आर्थिक विकास (economic growth) को रफ्तार देने के उद्देश्य से उड़ानें शुरू की गई थीं। लेकिन अब फ्लाइट्स बंद होने से लोगों को फिर से सड़क और रेल मार्गों पर निर्भर होना पड़ेगा।

कम बुकिंग और संचालन लागत बना बंदी का कारण

फ्लाई बिग ने अंबिकापुर-बिलासपुर-रायपुर के लिए 19 सीटर एयरक्राफ्ट (small capacity aircraft) सेवा शुरू की थी, लेकिन कम बुकिंग और संचालन की लागत (operational cost) में बढ़ोतरी के चलते यह सेवा लंबे समय तक नहीं चल सकी। अब कंपनी की ओर से कोई नई तिथि या योजना घोषित नहीं की गई है।

ये भी पढ़ें:   TS Singhdeo ke Ghar Chori: CG के पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंह देव के कोठीघर में चोरों ने दी सेंध, 15 किलो वजनी मूर्ति गायब

Advertisment

भविष्य में पुनः शुरू हो सकती हैं उड़ानें

हालांकि हवाई सेवा बंद हो गई है, लेकिन स्थानीय प्रशासन और राज्य सरकार भविष्य में नए विकल्प तलाशने में जुटी है। UDAN योजना (UDAN scheme Chhattisgarh) के तहत सब्सिडी आधारित हवाई सेवाएं फिर से शुरू की जा सकती हैं, बशर्ते यात्री संख्या में बढ़ोतरी हो। लोगों को अब भी उम्मीद है कि भविष्य में बेहतर योजना और प्रचार के जरिए हवाई कनेक्टिविटी दोबारा बहाल हो सकेगी।

ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करे।

CG Liquor Ban: खैरागढ़ में शराबबंदी लागू! नियम तोड़ने पर ₹20 हजार जुर्माना और सामाजिक बहिष्कार,सूचना देने पर ₹5 हजार इनाम

Advertisment

CG Khairagarh Liquor Ban

CG Khairagarh Liquor Ban: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के खैरागढ़ जिले (Khairagarh District) के खपरी दरबार गांव (Khapri Darbar Village) में ग्रामीणों ने सामूहिक रूप से शराबबंदी (Liquor Ban) लागू करने का साहसिक निर्णय लिया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें..

Ambikapur flight services Bilaspur Raipur air connectivity Fly Big flights stopped Chhattisgarh UDAN scheme Chhattisgarh flight news Jagdalpur Raipur flight cancelled air travel Chhattisgarh passenger load Chhattisgarh flights small aircraft service India regional air connectivity Chhattisgarh CG Flight Services
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें