Advertisment

CG Air India technical fault:एयर इंडिया की फ्लाइट में तकनीकी खराबी, रायपुर में गेट न खुलने से एक घंटे तक फंसे रहे यात्री

CG Air India technical fault: दिल्ली से रायपुर आ रही एयर इंडिया विस्तारा फ्लाइट AI-2797 में तकनीकी खराबी के कारण रायपुर एयरपोर्ट पर लैंडिंग के बाद गेट नहीं खुला।

author-image
Shashank Kumar
CG Air India technical fault Raipur News

CG Air India technical fault Raipur News

हाइलाइट्स

  • रायपुर एयरपोर्ट पर फंसे यात्री

  • तकनीकी खराबी से गेट नहीं खुला

  • दूसरी फ्लाइट में भी गड़बड़ी

Advertisment

CG Air India technical fault: रायपुर एयरपोर्ट पर रविवार रात एक चौंकाने वाली घटना हुई, जब दिल्ली से रायपुर आ रही एयर इंडिया विस्तारा की फ्लाइट AI-2797 (Air India Vistara Flight) लैंड करने के बाद भी यात्रियों को बाहर निकलने में कठिनाई हुई। विमान का मुख्य गेट करीब एक घंटे तक नहीं खुल पाया, जिससे यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। इस फ्लाइट में कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव (MLA Atal Shrivastav) भी मौजूद थे।

रायपुर एयरपोर्ट पर हड़कंप, यात्रियों में घबराहट

जानकारी के अनुसार, फ्लाइट AI-2797 को शाम 7:50 बजे दिल्ली से रवाना होकर 9:50 बजे रायपुर पहुंचना था, लेकिन देरी के चलते यह रात 10:15 बजे लैंड हुई। लैंडिंग के बाद जब गेट नहीं खुला, तो यात्रियों में घबराहट फैल गई। बताया गया कि करेंट सप्लाई फेल (power supply failure) होने की वजह से दरवाजा लॉक हो गया था। विमान के अंदर यात्री परेशान थे, वहीं बाहर इंतजार कर रहे परिजन भी चिंतित नजर आए।

इंडिगो इंजीनियर्स की मदद से खुला गेट

करीब एक घंटे के प्रयास के बाद इंडिगो एयरलाइन (IndiGo Airlines) के इंजीनियर मौके पर पहुंचे और तकनीकी समस्या को दूर कर गेट खोला। इसके बाद यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। घटना के दौरान विमान के अंदर तनावपूर्ण माहौल रहा, हालांकि किसी यात्री को चोट नहीं आई।

Advertisment

एक और एयर इंडिया फ्लाइट में तकनीकी गड़बड़ी

इसी रात एयर इंडिया फ्लाइट AI-2455 (Air India Flight AI-2455) में भी तकनीकी खराबी सामने आई। तिरुवनंतपुरम से दिल्ली जा रही इस फ्लाइट में कांग्रेस सचिव और सांसद केसी वेणुगोपाल (KC Venugopal) सहित कई सांसद सवार थे। खराब मौसम और तकनीकी दिक्कत के कारण इसे चेन्नई में आपात लैंडिंग (emergency landing) करनी पड़ी।

ये भी पढ़ें :   PM Kisan Fasal Bima: झुंझुनू से पहली बार सीधे किसानों को मिलेगा फसल बीमा,30 लाख किसानों के खातों में पहुंचेगा 3,200 करोड़

दो घटनाओं ने उठाए एयरलाइंस की सुरक्षा पर सवाल

लगातार दो फ्लाइट्स में आई तकनीकी खराबी ने यात्रियों की सुरक्षा (air passenger safety) को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं। विमानन विशेषज्ञों का कहना है कि तकनीकी जांच और मेंटेनेंस (technical inspection & maintenance) को और कड़ा किया जाना जरूरी है, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके।

Advertisment

ये भी पढ़ें :  CG Rain Alert: छत्तीसगढ़ में अगले 48 घंटे में भारी बारिश और वज्रपात का खतरा, 13 अगस्त से गरज-चमक और तेज हवाओं का अलर्ट

हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
CG Air India technical fault Raipur Airport news Air India Vistara flight delay AI-2797 gate stuck emergency landing Air India AI-2455 IndiGo engineers help Raipur flight incident airline safety India
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें