Advertisment

CG Agniveer Bharti 2024: अग्निवीर पुरुष भर्ती परीक्षा के परिणाम जारी, छत्तीसगढ़ में इतने कैंडिडेट्स को मिली सफलता

CG Agniveer Bharti 2024: छत्तीसगढ़ के युवाओं का सेना में काम करने का सपना पूरा हुआ. अग्निवीर पुरुष भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है.

author-image
Bansal news
CG Agniveer Bharti 2024: अग्निवीर पुरुष भर्ती परीक्षा के परिणाम जारी, छत्तीसगढ़ में इतने कैंडिडेट्स को मिली सफलता

   हाइलाइट्स

  • छत्तीसगढ़ के नौजवानों का पूरा 

  • अग्निवीर पुरुष भर्ती परीक्षा के परिणाम जारी 

  • भर्ती प्रक्रिया में 5532 कैंडिडेट ने लिया था भाग

Advertisment

CG Agniveer Bharti 2024: छत्तीसगढ़ के नौजवानों का भारतीय सेना में काम करने का सपना पूरा हुआ है. इंडियन आर्मी ने अग्निवीर पुरुष भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है. 

प्रदेश से 870 कैंडिडेट्स का चयन सेना में हुआ है.  जानकारी के मुताबिक, भर्ती प्रक्रिया (CG Agniveer Bharti 2024) में 5532 कैंडिडेट ने भाग लिया था. यह भर्ती जांजगीर चांपा जिले में दिसंबर 2023 में आयोजित की गई थी.

युवाओं का चयन अग्निवीर जीडी, अग्निवीर ट्रेड्समैन, अग्निवीर टेक्निकल के लिए हुआ है. 

Advertisment

यह भी पढ़ें: MP Heli Tourism: धार्मिक स्थलों के लिए शुरु होगी हेलीकॉप्टर सेवा, पचमढ़ी, उज्जैन, खजुराहो सहित ये शहर हैं शामिल

   इस बार 870 कैंडिडेट्स हुए सिलेक्ट

आपको बता दें कि अग्निवीर क्लर्क कैटेगरी (Agniveer Clerk Category) के रिजल्ट 1 से 2 दिनों के अंदर आ जाएंगे. तकनीकी कारणों के चलते क्लर्क कैटेगरी के रिजल्ट जारी नहीं हो पाए हैं.

इस साल अग्निवीर स्कीम के तहत आर्मी जॉइन करने वालों का चयन डबल हो गया है. 

Advertisment

इससे पहले भर्ती प्रक्रिया (CG Agniveer Bharti 2024)  में 434 कैंडिडेट्स चयनित हुए थे. वहीं इस बार 870 कैंडिडेट्स को सिलेक्ट किया गया है. यह सभी कैंडिडेट्स छत्तीसगढ़ के अलग-अलग जिलों से हैं. 

   1 में 2024 से होगी कैंडिडेट्स की ट्रेनिंग

इन सभी 870 सिलेक्टेड अभ्यर्थियों को 5 मार्च की सुबह 7:30 बजे नया रायपुर स्थित भारतीय सेना के भर्ती कार्यालय में जाना होगा. सभी अभ्यर्थी अपने परिणाम joinindianarmy.nic.in वेबसाइट पर देख सकते हैं.

भर्ती प्रक्रिया (CG Agniveer Bharti 2024)  से जुड़ी जानकारी के लिए सेना भर्ती कार्यालय के नंबर 07712965212 और 07712965213 पर संपर्क कर सकते हैं.

Advertisment

यह भी पढ़ें: Indore E-Rikshaw: आरटीओ के आदेश पर हाई कोर्ट ने लगाई रोक, जाने क्यों दिया गया था ई-रिक्शा बिक्री पर रोक लगाने का आदेश

डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद सिलेक्टेड कैंडिडेट्स की ट्रेनिंग 1 में 2024 से अलग-अलग ट्रेनिंग सेंटर में शुरू हो जाएगी. 

   इस साल की भर्ती प्रक्रिया अभी जारी 

बता दें कि भारतीय सेना में इस साल की भर्ती प्रक्रिया (CG Agniveer Bharti 2024) अभी जारी है. अग्निवीर के लिए आवेदन की प्रक्रिया 13 फरवरी से शुरू हो चुकी है, जो 22 मार्च तक चलेगी.  सेना की वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर ऑनलाइन आवेदन दे सकते हैं. 

सेना में अग्निवीर जनरल ड्यूटी पद के लिए 10वीं में कम से कम 45 प्रतिशत अंक के साथ पास होना चाहिए. वहीं अग्निवीर टेक्निकल पद के लिए 12वीं (फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथमेटिक्स और अंग्रेजी) में मिनिमम 50 प्रतिशत अंक होने चाहिए. 

यह भी पढ़ें: MP Politics: ज्ञापन देने पहुंचे BJP विधायक उमाकांत शर्मा को क्यों छूने पड़े SDM के पैर, बोले- किस काम के SDM हो!

इसके साथ अग्निवीर स्टोर कीपर-क्लर्क पदों के लिए 12वीं में कम से कम 60 प्रतिशत अंक के साथ और अंग्रेजी और गणित/अकाउंट/बुक कीपिंग में कम से कम 50 प्रतिशत नंबर जरूरी हैं. तो वहीं ट्रेड्समैन पदों के लिए 10वीं और आठवीं में पास होना जरूरी है.

chhattisgarh news agniveer bharti 2024 agniveer result cg agniveer bharti 2024 cg agniveer candidates
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें