Advertisment

CG Affordable Housing Scheme: छत्तीसगढ़ में खेती की जमीन पर बनेगा घर, किफायती आवास योजना 2025 से मिलेगा डायवर्सन का लाभ

CG Affordable Housing Scheme, kifayati awas yojana: छत्तीसगढ़ सरकार ने किफायती आवास योजना 2025 के तहत किसानों को कृषि भूमि पर घर बनाने की अनुमति दी है। अब बिल्डर के साथ संयुक्त उपक्रम से 2 से 10 एकड़ जमीन पर बनाए जा सकेंगे सस्ते मकान। शुल्क भरते ही मिलेगा डायवर्सन।

author-image
Shashank Kumar
CG Affordable Housing Scheme, kifayati awas yojana

CG Affordable Housing Scheme, Kifayati Awas Yojana: छत्तीसगढ़ में अब खेती की जमीन पर भी बहुमंजिला मकान बनाना संभव होगा। राज्य सरकार ने ‘किफायती आवास योजना 2025’ (kifayati awas yojana) के तहत एक बड़ा कदम उठाते हुए नियमावली जारी की है, जिससे किसानों और बिल्डरों को संयुक्त उपक्रम (JV) के माध्यम से कम लागत वाले आवासीय प्रोजेक्ट शुरू करने की अनुमति दी जाएगी। खास बात यह है कि जैसे ही प्रोजेक्ट के लिए शुल्क जमा होगा, वैसे ही कृषि भूमि का डायवर्सन स्वतः हो जाएगा, इसके लिए अलग से प्रक्रिया की जरूरत नहीं होगी।

Advertisment

कम लागत में घर, बढ़ेगी आवासीय सुविधा

सरकार द्वारा लाए गए इस नियम (CG Affordable Housing Scheme) के तहत अब 2 से 10 एकड़ कृषि भूमि पर तीन मंजिला भवनों का निर्माण किया जा सकेगा। बिल्डर और किसान मिलकर जॉइंट वेंचर के माध्यम से इस योजना को लागू कर सकते हैं। इस योजना का उद्देश्य ग्रामीण और शहरी विस्तार क्षेत्र में कम आय वर्ग के लिए सस्ते मकान उपलब्ध कराना है।

[caption id="attachment_848840" align="alignnone" width="1065"]CG Affordable Housing Scheme, Kifayati Awas Yojanaमहानदी भवन (फाइल फोटो)[/caption]

150 वर्ग मीटर तक के प्लॉट पर बनेगा घर

नई नियमावली के अनुसार, किफायती आवास (kifayati awas yojana) का मतलब ऐसे घरों से है जिनका प्रति यूनिट क्षेत्रफल अधिकतम 90 वर्ग मीटर और प्लॉट का आकार अधिकतम 150 वर्ग मीटर होगा। एक ही परिवार की साझा भूमि पर यदि यह प्रोजेक्ट बनाया जाता है और उसमें संयुक्त अथवा सामूहिक मकान शामिल हैं, तो योजना को तुरंत मंजूरी मिलेगी।

Advertisment

इन शर्तों के तहत होगा भूमि विकास

कृषि भूमि पर योजना (CG Affordable Housing Scheme) के क्रियान्वयन के लिए कुल क्षेत्र 2 से 10 एकड़ के बीच होना चाहिए। इसमें से कम से कम 1.25 एकड़ क्षेत्र प्रकोष्ठ विकास के लिए आवश्यक होगा। योजना के अंतर्गत 9 मीटर चौड़ी सड़क, 6 मीटर आंतरिक सड़क, और कम से कम 5% खुला क्षेत्र अनिवार्य किया गया है।

विशेष शर्त यह है कि यदि योजना कृषि भूमि पर प्रस्तावित की जाती है, तो 1 किलोमीटर की परिधि में 18 मीटर चौड़ा सड़क मार्ग पहले से मौजूद होना चाहिए, या विकास योजना में प्रस्तावित हो।

भवन की ऊंचाई और तलों की सीमा भी तय

नियमों के अनुसार, इस योजना के अंतर्गत बनाए जाने वाले मकानों की अधिकतम ऊंचाई 9 मीटर होगी और अधिकतम तीन तल (ग्राउंड + 2 फ्लोर) तक निर्माण की अनुमति होगी। स्टिल्ट्स, ममटी और पैरापेट वॉल को इस सीमा से बाहर रखा गया है।

Advertisment

बिल्डर और सोसायटी की भूमिका स्पष्ट

राज्य सरकार ने स्पष्ट किया है कि बिल्डर, कॉलोनाइजर या रजिस्टर्ड सोसायटी (जैसे सहकारी समिति या रजिस्ट्रार फर्म्स) योजना में भागीदारी कर सकते हैं। ये संस्थाएं योजना क्षेत्र का विकास करते हुए भूखंडों को विभाजित कर किफायती कॉलोनी का निर्माण कर सकेंगी।

शुल्क जमा करते ही मिलेगा डायवर्सन, नहीं होगी अतिरिक्त प्रक्रिया

इस योजना के तहत सबसे बड़ा फायदा यह है कि जैसे ही प्रस्तावित योजना के लिए निर्धारित शुल्क जमा किया जाएगा, कृषि से आवासीय भूमि में परिवर्तन (डायवर्सन) स्वतः मान्य होगा। इससे समय और सरकारी प्रक्रिया दोनों की बचत होगी।

ये भी पढ़ें:  CG Special Train: जगदलपुर से पुरी के लिए चलेगी गोंचा स्पेशल ट्रेन, श्रद्धालुओं को आसानी से होगी भगवान जगन्नाथ के दर्शन

Advertisment

राज्य सरकार हटाएगी प्रक्रिया में आने वाली कठिनाइयां

यदि योजना के क्रियान्वयन में कोई भी कठिनाई आती है, तो राज्य सरकार अधिकार प्राप्त होगी कि वह आवश्यक निर्देश या आदेश जारी कर उसे दूर करे, बशर्ते वे नियम अधिनियम के खिलाफ न हों। सरकार का यह कदम न केवल किफायती मकानों को बढ़ावा देगा बल्कि रियल एस्टेट सेक्टर और स्थानीय रोजगार को भी प्रोत्साहित करेगा।

ये भी पढ़ें:  CG News: CM साय ने सुनी ‘मन की बात’, छोटे प्रयासों से बड़े बदलाव की प्रेरणा, पीएम मोदी के विचारों ने बढ़ाया उत्साह

ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
CG Affordable Housing Scheme 2025 Chhattisgarh Land Diversion Rules House on Agricultural Land Chhattisgarh Housing Scheme CG Kifayati Awas Yojana Builder Farmer JV House Construction Agricultural Land CG Affordable Housing Policy kifayati awas yojana
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें