/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/CG-Accident-News-2.jpg)
CG Accident News: सक्ती जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां ग्रामीणों को लेकर जा रही एक तेज रफ्तार पिकअप अनियंत्रित होकर नहर में गिर गई। हादसे के समय पिकअप में 20 लोग, जिनमें 2 बच्चे भी शामिल थे, सवार थे।
सभी लोग नवरात्रि के दौरान देवी दर्शन और जगराता देखने के लिए गांव से निकल रहे थे। बताया जा रहा है कि पिकअप का चालक नशे में था। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई।
स्थानीय लोगों की सहायता से नहर में गिरे लोगों को बाहर निकाला गया
स्थानीय लोगों की सहायता से नहर में गिरे लोगों को बाहर निकाला गया, लेकिन 6 वर्षीय दो बच्चों की तलाश अभी भी जारी है। यह गंभीर हादसा नगरदा थाना क्षेत्र (CG Accident News) के मोहगांव बरपाली के पास हुआ।
जानकारी के अनुसार, सक्ती थाना क्षेत्र के बेलाचुआं गांव के निवासी ग्रामीण जगराता कार्यक्रम देखने के लिए पिकअप में सवार होकर जा रहे थे। इसी दौरान, शराब के नशे में धुत चालक ने पिकअप पर से नियंत्रण खो दिया, जिससे पिकअप तेज रफ्तार में नहर में गिर गई।
पुलिस टीम गोताखोरों की मदद से दोनों बच्चों की तलाश कर रही
इस हादसे में पिकअप में सवार सभी लोग पानी में गिर गए। घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी और एम्बुलेंस के साथ पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पिकअप में सवार 18 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है। हालांकि, 6 वर्षीय नाबालिग बच्चे चंद्रा और अशोक जायसवाल घटना के बाद से लापता हैं। पुलिस टीम गोताखोरों की मदद से दोनों बच्चों की तलाश कर रही है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें