Advertisment

रायपुर में ACB का बड़ा एक्शन: बिजली कनेक्शन के नाम पर रिश्वत लेते इंजीनियर रंगे हाथ गिरफ्तार, कोरबा में पटवारी भी पकड़ा

CG ACB Raid Raipur: छत्तीसगढ़ में भ्रष्टाचार के खिलाफ एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की कार्रवाई लगातार जारी है। रविवार को ACB रायपुर और बिलासपुर यूनिट ने दो अलग-अलग मामलों में रिश्वतखोर अधिकारियों को रंगे हाथ पकड़ा।

author-image
Shashank Kumar
CG ACB Raid Raipur

CG ACB Raid Raipur

CG ACB Raid: छत्तीसगढ़ में भ्रष्टाचार के खिलाफ एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की कार्रवाई लगातार जारी है। रविवार को ACB रायपुर और बिलासपुर यूनिट ने दो अलग-अलग मामलों में रिश्वतखोर अधिकारियों को रंगे हाथ पकड़ा। राजधानी रायपुर में बिजली विभाग के एक सहायक अभियंता को 25 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया, जबकि कोरबा में एक पटवारी को 10 हजार रुपए की घूस लेते दबोचा गया।

Advertisment

बिजली कनेक्शन के बदले मांगी रिश्वत

[caption id="attachment_800500" align="alignnone" width="1083"]CG ACB Raid Raipur CG ACB Raid Raipur[/caption]

रायपुर के चंगोराभाठा जोन में पदस्थ छत्तीसगढ़ स्टेट पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड (CSPDCL) के सहायक अभियंता प्रवीण साहू को ACB रायपुर ने रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा। आरोपी ने भिलाई के चरोदा निवासी बी. शिवाजी राव से 12 किलोवाट के थ्री-फेस कनेक्शन के एवज में 25 हजार रुपये की मांग की थी।

पीड़ित ने रिश्वत न देकर सीधे ACB से शिकायत की। जांच के बाद एंटी करप्शन टीम ने ट्रैप बिछाकर इंजीनियर को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। उसके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 की धारा 7 के तहत कार्रवाई की जा रही है।

Advertisment

कोरबा में पटवारी भी चढ़ा ACB के हत्थे

दूसरी कार्रवाई (ACB Raid) कोरबा के पाली तहसील क्षेत्र में हुई। यहां पटवारी सुल्तान सिंह बंजारा ने दुल्लापुर निवासी किसान समर सिंह से राजस्व रिकॉर्ड में नाम ऑनलाइन दर्ज करने के बदले 25 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी। पीड़ित ने सीधे ACB को सूचना दी और शिकायत के सत्यापन के बाद ट्रैप बिछाया गया।

21 अप्रैल को पटवारी को रिश्वत की पहली किश्त 10 हजार रुपये लेते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया गया। आरोपी के खिलाफ भी भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

ये भी पढ़ें:  महादेव सट्टा ऐप केस: रायपुर जोनल ED टीम ने इंदौर समेत देशभर के कई शहरों में की छापेमारी, अरबों की संपत्ति की फ्रीज

Advertisment

ACB की सख्त निगरानी से हिल रहे भ्रष्ट तंत्र के पांव

छत्तीसगढ़ में ACB की सक्रियता और लगातार हो रही कार्रवाइयों ने सरकारी दफ्तरों में बैठे भ्रष्ट अफसरों में खलबली मचा दी है। हाल के मामलों में सामने आ रहा है कि अब आम नागरिक भी सजग होकर भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज़ उठा रहे हैं और रिश्वत मांगने वालों को बेनकाब कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें:  भोपाल जोन में प्रशासनिक फेरबदल: CGST, कस्टम्स और सेंट्रल एक्साइज विभाग में रायपुर-इंदौर सहित कई शहरों के अधिकारी बदले

acb raid raipur raipur engineer bribe korba patwari arrested acb trap 2025 chhattisgarh acb latest news cspdcl bribery case cg acb action april 2025 corruption raids CG ACB Raid Raipur
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें