/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/CG-ACB-EOW-Raid-1.webp)
हाइलाइट्स
- ACB-EOW की छापेमार कार्रवाई
- तीन अधिकारियों के 15 ठिकानों पर छापा
- अब तक की जांच में करोड़ों रुपये की संपत्ति जब्त
CG ACB-EOW Raid: छत्तीसगढ़ में रविवार को अवकाश के दिन एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) और आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो (EOW) की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के तीन अधिकारियों के 15 ठिकानों पर छापा मारा।
सुकमा (Sukma), रायगढ़ (Raigarh), बीजापुर (Bijapur) समेत कई जिलों में कार्रवाई जारी है। इस कार्रवाई से भ्रष्ट अफसरों में हड़कंप मच गया।
किन अधिकारियों के खिलाफ हुई कार्रवाई?
[caption id="" align="alignnone" width="516"]
बीजापुर में सहायक आयुक्त, सुकमा में DFO के घर रेड[/caption]
ACB और EOW की जानकारी के अनुसार, जिन अधिकारियों के खिलाफ छापेमारी की गई, वे हैं:
- श्याम सुंदर सिंह चौहान (Shyam Sundar Singh Chauhan) – समग्र शिक्षा विभाग (Education Department) के सुकमा (Sukma) में पदस्थ DMC
- अशोक कुमार पटेल (Ashok Kumar Patel) – सुकमा के तत्कालीन DFO (District Forest Officer)
- आनंद जी सिंह (Anand Ji Singh) – आदिवासी विकास विभाग (Tribal Development Department) में उपायुक्त
कहाँ-कहाँ हुई छापेमारी?
टीम ने सुकमा, छिंदगढ़, रायगढ़, पुसौर, सारंगढ़, बीजापुर, जगदलपुर, गीदम, कोंटा और दंतेवाड़ा में छापेमारी की।
क्या-क्या बरामद हुआ?
अब तक की जांच में करोड़ों रुपये की संपत्ति जब्त की गई है, जिसमें शामिल हैं:
कैश (Cash) – लाखों रुपये नकद बरामद
सोना-चांदी (Gold & Silver) – बड़ी मात्रा में सोने-चांदी के गहने
जमीन के दस्तावेज (Land Documents) – कई महंगी जमीनों के कागजात
बैंकों के लेनदेन (Bank Transactions) – संदिग्ध बैंक ट्रांजैक्शन की जांच जारी
रिश्तेदारों और करीबियों पर भी गिरी गाज
छापेमारी सिर्फ अधिकारियों तक सीमित नहीं रही, बल्कि उनके रिश्तेदारों और करीबियों के ठिकानों पर भी तलाशी ली गई।
कैसे हुआ खुलासा?
[caption id="" align="alignnone" width="516"]
ACB-EOW को भ्रष्टाचार और अवैध संपत्ति अर्जित करने की शिकायत मिली थी।[/caption]
ACB को इन अधिकारियों के खिलाफ भ्रष्टाचार और अवैध संपत्ति अर्जित करने की शिकायत मिली थी। प्रारंभिक जांच के बाद ही यह कार्रवाई की गई।
यह भी पढ़ें: MLA Parasnath Rajwade Accident: पूर्व विधायक पारसनाथ राजवाड़े सड़क हादसे का शिकार, अस्पताल में भर्ती
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें