CG ACB Raid: एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने छत्तीसगढ़ में एक कर्मचारी को मुआवजा राशि के भुगतान के लिए रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है। आरोपी को 10,000 रुपये की घूस लेते पकड़ा गया।
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ के इस विभाग में बड़े पैमाने पर तबादले: राज्य सरकार ने जारी की सूची, देखें किसे क्या मिली जिम्मेदारी?
जानकारी के अनुसार, कांकेर के आमाबेड़ा तहसील का बाबू सर्पदंश मुआवजा राशि निकालने के लिए रिश्वत मांग रहा था। जिसके बाद प्रार्थी अमर सिंह हुपेण्डी, ग्राम अर्रा, तहसील आमाबेड़ा, जिला कांकेर ने एंटी करप्शन ब्यूरो, जगदलपुर (CG ACB Raid) में इसकी शिकायत कर दी थी।
बाबू ने पहले ही ले लिए थे 4 हजार रुपये
उन्होंने बताया कि उनके चचेरे भाई राधेश्याम हुपेण्डी की सर्पदंश से मृत्यु के बाद, शासन से मिलने वाली 4 लाख रुपये की मुआवजा राशि की प्रक्रिया के लिए बाबू परमेश्वर गौतम ने 25,000 रुपये की रिश्वत मांगी थी, जिसमें से 4,000 रुपये पहले ही ले लिए गए थे।
ऐसे पकड़ाए आरोपी
प्रार्थी रिश्वत देने के बजाय आरोपी को रंगे हाथ पकड़वाना चाहता था। शिकायत के सत्यापन के बाद, आज 23 अक्टूबर 2024 को एक ट्रेप आयोजित किया गया। इस दौरान, आरोपी परमेश्वर गौतम को प्रार्थी से अगली किश्त के रूप में 10,000 रुपये रिश्वत लेते हुए उसके सहयोगी रेखचंद यादव के साथ रंगे हाथ पकड़ा गया। दोनों आरोपियों के खिलाफ धारा 7 पीसी एक्ट 1988 के तहत कार्रवाई की जा रही है।
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ के इन कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर: CM साय ने 12,000 रुपए बोनस देने का किया एलान, दिवाली से पहले मिला तोहफा