CG ACB Fake Officer: छत्तीसगढ़ के दुर्ग में एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) के नाम से लोगों को बेवकूफ बना रहा एक आरोपी ट्रैफिक पुलिस के हत्थे चढ़ गया। यह आरोपी एसीबी की फर्जी आईडी लेकर घूम रहा था। तभी पुलिस ने उसकी कार को रोता तो उसने एसीबी अधिकारी होने का कहकर पुलिसकर्मियों को धमकाया।
इसके बाद पुलिस ने उसके आईडीकार्ड की जांच की। जांच में उसका आईडी कार्ड फर्जी (CG ACB Fake Officer) निकला। पुलिस ने आरोपी को अरेस्ट कर लिया है। आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है। आरोपी से पूछताछ होगी कि उक्त फर्जी कार्ड का उसने कहां-कहां इस्तेमाल किया है।
फर्जी निकला आईडी कार्ड
एएसपी ट्रैफिक ने जानकारी दी कि सोमवार को यातायात पुलिस ने नेहरू नगर में चेकिंग प्वाइंट लगाया था। यहां ट्रैफिक पुलिस के द्वारा चेकिंग की जा रही थी। तभी फिगो कार को रोकने का प्रयास किया। कार चालक ने कार नहीं रोकते हुए आगे बढ़ने लगा। तभी पुलिसकर्मियों ने(CG ACB Fake Officer) घेरकर उसकी कार को रोक लिया। इस पर उसने पुलिसकर्मियों को धमकी दी और खुद को एसीबी का अधिकारी बताया। उसने अपना आईडी कार्ड (CG ACB Fake Officer) भी पुलिस कर्मियों को भी दिखाया। पुलिस कर्मियों ने उस कार्ड की फोटो एएसपी ट्रैफिक ऋचा मिश्रा को भेजी। जांच में आईडी कार्ड फर्जी निकला।
ये खबर भी पढ़ें: पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी में दिखा हाथी का गुस्सा, JCB को अपनी टक्कर से हिलाकर रख दिया, वीडियो वायरल
एक व्यापारी को लगाया था चूना
पुलिस की पूछताछ में उक्त वाहन चालक ने अपना नाम सन्नी जैन निवासी शांति नगर सुपेला बताया। पुलिस ने आरोपी को अरेस्ट कर वाहन को भी जब्त किया है। उसे न्यायिक (CG ACB Fake Officer) हिरासत में जेल भेज दिया है। मालूम हो कि दुर्ग जिले में पहले ईडी के फर्जी अधिकारी बनकर एक गिरोह ने दुर्ग के बड़े व्यापारी को 2 करोड़ को चूना लगा दिया था। इस मामले में पुलिस ने आरोपी को अरेस्ट कर लिया है।
ये खबर भी पढ़ें: प्रयागराज महाकुंभ में बाबा की नकल उतार रहा था युवक, फिर बाबा को आया गुस्सा, वीडियो वायरल