Advertisment

CG ACB EOW Raid: छत्तीसगढ़ में ACB–EOW की बड़ी कार्रवाई, 20 ठिकानों पर एक साथ छापे

CG ACB EOW Raid: छत्तीसगढ़ में ACB–EOW की बड़ी कार्रवाई: 20 ठिकानों पर एक साथ छापे cg-acb-eow-raid-patwari-ri-exam-2025-hindi-news-pds

author-image
Preeti Dwivedi
Breaking News

Chhattisgarh ACB Latest Raid: छत्तीसगढ़ में एसीबी और ईओडब्ल्यू की संयुक्त कार्रवाई ने हड़कंप मचा दिया है। बुधवार सुबह दोनों एजेंसियों ने प्रदेशभर में करीब 20 ठिकानों पर एक साथ दबिश दी।

Advertisment

यह छापेमारी उस परीक्षा में हुई अनियमितताओं से जुड़ी है, जो पटवारी से आरआई बनने के लिए 2024 में आयोजित की गई थी। 90 पदों की इस परीक्षा में बड़े पैमाने पर धांधली की शिकायतें सामने आई थीं, जिसके आधार पर यह पूरी कार्रवाई की जा रही है।

सूत्रों के मुताबिक, रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, अंबिकापुर, जगदलपुर, गरियाबंद और महासमुंद सहित कई जिलों में यह रेड एक साथ की गई। अचानक हुई इस कार्रवाई से संबंधित विभागों और अधिकारियों में खलबली का माहौल है। जांच एजेंसियां परीक्षा प्रक्रिया से जुड़े दस्तावेज, डिजिटल रिकॉर्ड और अन्य सबूत खंगाल रही हैं।

hindi news CG ACB EOW Raid CG patwari ri exam 2025
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें