/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/ENVNH6HR-CG-ACB-EOW-Raid.webp)
CG ACB EOW Raid
हाइलाइट्स
सहायक आयुक्त पर फिर से एसीबी ने कसा शिकंजा
9 मार्च को सील कर दिया था आनंद सिंह का घर
सहायक आयुक्त पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं
CG ACB EOW Raid: छत्तीसगढ़ के बीजापुर में एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) और आर्थिक अपराध अन्वेषण शाखा (EOW) की संयुक्त टीम ने एक बार फिर बड़ी कार्रवाई की है। भ्रष्टाचार के मामले में घिरे सहायक आयुक्त आनंद सिंह के घर पर आज 12 मार्च को सुबह से तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।
बता दें कि बीते रविवार 9 मार्च को भी ACB और EOW (CG ACB EOW Raid) की टीम ने सहायक आयुक्त आनंद सिंह के घर पर छापा मारा था। हालांकि, उस समय आनंद सिंह घर पर मौजूद नहीं थे, जिसके कारण उनके मकान को सील कर दिया गया था। इसके बाद आज टीम ने फिर से उनके घर पहुंचकर तलाशी शुरू कर दी है।
बस्तर संभाग में हुई बड़ी छापेमारी
[caption id="attachment_775118" align="alignnone" width="613"]
सहायक आयुक्त के घर ACB EOW का छापा (फाइल फोटो)[/caption]
रविवार को ACB और EOW (CG ACB EOW Raid) की संयुक्त टीम ने बस्तर संभाग के बीजापुर और सुकमा में बड़े पैमाने पर छापेमारी की थी। इस दौरान सहायक आयुक्त आनंद सिंह के जगदलपुर के धरमपुरा स्थित मकान के साथ-साथ उनके दो रिश्तेदारों के बैलाबाजार और धरमपुरा स्थित अन्य मकानों पर भी छापा मारा गया था।
सुकमा में भी हुई कार्रवाई
ACB और EOW (CG ACB EOW Raid) ने पहले सुकमा के सस्पेंड डीएफओ (वन मंडल अधिकारी) सहित अन्य कई कारोबारियों के घर भी रेड मारी थी। रायपुर से एक विशेष टीम बस्तर संभाग भी भेजी गई थी।
ये खबर भी पढ़ें: विधानसभा बजट सत्र: भारतमाला प्रोजेक्ट गड़बड़ी को लेकर सदन में हंगामा, विपक्ष ने हाईकोर्ट जाने का किया ऐलान, वॉकआउट किया
भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच जारी
सहायक आयुक्त आनंद सिंह पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगे हैं, जिसके चलते ACB और EOW (CG ACB EOW Raid) की टीम लगातार जांच कर रही है। अब तक की गई कार्रवाई में कई महत्वपूर्ण दस्तावेज और सबूत जब्त किए गए हैं। जांच एजेंसियों का कहना है कि यह मामला गंभीर है और इसकी जांच पूरी गोपनीयता के साथ की जा रही है।
ये खबर भी पढ़ें: CG कांगेर घाटी राष्ट्रीय उद्यान: पार्क को यूनेस्को ने विश्व धरोहर की सूची में किया शामिल, अब अगला कदम ये होगा
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें