/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/PQcw0RC0-CG-ACB-Action-2.webp)
CG ACB Action: छत्तीसगढ़ के महासमुंद तहसील में एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की टीम ने छापेमारी कर एक रिश्वतखोर बाबू को रंगे हाथ पकड़ा। आरोपी बाबू ने निलंबित कोटवार की बहाली के लिए 50 हजार रुपये की रिश्वत की मांग की थी, साथ ही उसने कोटवार से एक बकरा भी मांगा था।
ACB ने शिकायत की जांच के बाद बाबू को आज तहसील कार्यालय से गिरफ्तार किया। गिरफ्तार बाबू का नाम माईकल पीटर है और वह कानूनगो शाखा में सहायक ग्रेड-2 के पद पर तैनात था।
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ के नगरीय प्रशासन विभाग के अधिकारियों को मिला प्रमोशन: पदोन्नति के बाद सौंपी गई नई जिम्मेदारियां, देखें सूची
50,000 रुपये की रिश्वत और एक बकरा मांगा
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/12/image-2024-12-17T164343.865.jpg)
यह मामला कोटवार की शिकायत के आधार पर सामने आया। महासमुंद तहसील कार्यालय पिथौरा में पदस्थ बाबू माईकल पीटर के खिलाफ ग्राम आरबी चीफ मेन के कोटवार, राजू चौहान ने ACB रायपुर में शिकायत दर्ज करवाई थी।
शिकायत में कहा गया था कि राजू चौहान का हाल ही में निलंबन हुआ था, और जब उसने बहाली के लिए आवेदन किया, तो माईकल पीटर ने 50,000 रुपये की रिश्वत और एक बकरा मांगा।
25,000 रुपये लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया
रिश्वत न देने के बजाय, राजू चौहान ने आरोपी को रंगे हाथ पकड़वाने का प्रयास किया। सत्यापन के बाद, 17 दिसंबर को एक ट्रेप कार्रवाई की गई, जिसमें माईकल पीटर को पहली किश्त के रूप में 25,000 रुपये लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया। आरोपी के खिलाफ अब पीसी एक्ट 1988 की धारा 7 के तहत आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें