Advertisment

अभनपुर में करंट से मासूम की दर्दनाक मौत: छत से गुजरे हाईटेंशन तार ने ली 8 साल की बच्ची की जान, लोगों में फूटा आक्रोश

Abhanpur Accident: अभनपुर में करंट से मासूम की दर्दनाक मौत, छत से गुजरे हाईटेंशन तार ने ली 8 साल की बच्ची की जान, लोगों में फूटा आक्रोश

author-image
Harsh Verma
Abhanpur Accident

Abhanpur Accident: अभनपुर (Abhanpur) क्षेत्र के नवापारा नगर स्थित दम्मानी कॉलोनी (Dammani Colony) में शुक्रवार दोपहर एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। 8 वर्षीय मासूम अरहमा खान (Arhama Khan), पिता अब्दुल खान, अपने घर की छत पर खेल रही थी। इसी दौरान हल्की बारिश शुरू हुई और अचानक छत के ऊपर से गुजर रहे 11 हजार केवी हाईटेंशन तार से करंट फैल गया। तार के संपर्क में आने से बच्ची को तेज झटका लगा और वह छत से नीचे गिर गई।

Advertisment

परिजन जब तक कुछ समझ पाते, तब तक अरहमा गंभीर रूप से झुलस चुकी थी। उसे तुरंत शासकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (Community Health Centre) नवापारा ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।

यह भी पढ़ें: CG Police Officers Award: छत्तीसगढ़ के 222 पुलिस कर्मियों को केन्द्रीय गृहमंत्री दक्षता पदक, 17 IPS अधिकारी हुए सम्मानित

डॉक्टर बोले- बच्ची के मुंह से निकल रहा था धुआं

चिकित्सकों ने बताया कि बिजली के तेज झटके से बच्ची के शरीर पर गहरे जलन के निशान थे और उसके मुंह से धुआं निकल रहा था, जो उच्च वोल्टेज (High Voltage) करंट का संकेत है। यह देखकर परिजन और डॉक्टर दोनों ही भावुक हो गए।

Advertisment

स्थानीय लोगों ने जताया आक्रोश

घटना के बाद पूरे मोहल्ले में शोक और आक्रोश का माहौल है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि घरों के ऊपर से गुजर रहे इन हाईटेंशन तारों की शिकायत (Complaint) कई बार बिजली विभाग (Electricity Department) को दी गई, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। लोगों ने सवाल उठाया कि क्या आम जनता की जान की कोई कीमत नहीं है? क्या प्रशासन (Administration) को केवल चुनाव के समय ही जनता की याद आती है?

पुलिस जांच में जुटी, परिवार में मातम

सूचना मिलते ही अभनपुर पुलिस (Abhanpur Police) मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है। वहीं, अब्दुल खान के परिवार में मातम का माहौल है। मोहल्ले के लोगों ने प्रशासन से तत्काल कार्रवाई और सुरक्षा इंतजाम की मांग की है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों।

यह भी पढ़ें: रायगढ़ पुलिस की बड़ी कामयाबी: ओडिशा से लाई जा रही 50 लाख की गांजा खेप जब्त, सरगुजा निवासी तस्कर गिरफ्तार

Advertisment
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें