/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/CG-Politics-2.jpg)
रायपुर। CG Politics: छत्तीसगढ़ में आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका लग गया है। AAP प्रदेश उपाध्यक्ष, यूथ अध्यक्ष समेत करबी 250 नेताओं ने बीजेपी का दामन थाम लिया है। उन्होंने बीजेपी प्रदेश प्रभारी ओम माथुर की मौजूदगी में पार्टी की सदस्यता ली है।
पार्टी के नेताओं से थे नाराज
AAP प्रदेश उपाध्यक्ष आनंद प्रकाश मिरी ने कहा कि छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में हम 90 विधानसभा सीटों(CG Politics) चुनाव लड़ने की तैयारी में थे। लेकिन इंडिया गठबंधन के कारण सिर्फ 55 सीट पर ही हमने अपने प्रत्याशी उतारे थे। इंडिया गठबंधन के कारण हमें भारी नुकसान हुआ और कार्यकर्ताओं में भी नाराजगी थी।
इधर, AAP के मुख्य प्रवक्ता सूरज उपाध्याय ने कहा कि हमारी पार्टी का गठन शिक्षा और स्वास्थ्य और देश में फैले भ्रष्टाचार को रोकने के लिए की थी। लेकिन इस लड़ाई को लड़ने के लिए जज्बे की जरूरत है। मुझे लगता है कि जिन साथियों ने इस्तीफा दिया है, उनका जज्बा कमजोर पड़ गया। इस कारण वह पार्टी का साथ बीच में ही छोड़ कर जा रहे हैं।
संबंधित खबर- CG Elections 2023: कांग्रेस को एक और झटका, वरिष्ठ नेता टेकचंद ने दिया इस्तीफा
छोटे दलों पर बीजेपी का फोकस
बता दें, लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी ने अपनी पूरी रणनीति तैयारकरली है। बीजेपी अब छोटे दलों पर फोकस कर रही है। पार्टी के नेता प्रदेश के सभी क्षेत्रीय दलों से संपर्क कर रहे हैं। इन नेताओं की कोशिश है कि या तो ये दल बीजेपी में विलय हो जाएं या फिर उनकी लीडरशिप को उठाकर सीधे बीजेपी(CG Politics) में प्रवेश कराया जाए। इसी का नतीजा है कि अखंड लोकतांत्रिक पार्टी बीजेपी में विलय हो गई। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष विनोद कुमार समेत तमाम नेताओं ने बीजेपी की सदस्ता ले ली है।
सभी 11 सीटों पर कमल खिलेगा- माथुर
प्रदेश प्रभारी माभुर ने, बीजेपी की उपलबध्यिां गिनाते हुए कहा, बीजेपी इस बार 400 से अधिक सीटों पर जीत दर्ज करेगी। छत्तीसगढ़ की सभी 11 सीटों पर कमल खिलेगा।
वहीं सीएम साय ने कहा कि, भाजपा अंत्योदय की विचारधारा वाली पार्टी है। सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास के साथ हम आगे बढ़ रहे हैं। आज भाजपा देश ही नहीं, दुनिया की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी है।
ये भी पढ़ें:
Indore-Ayodhya Train: इंदौर-अयोध्या वीकली स्पेशल ट्रेन इस दिन से चलेगी, ये रहेंगे स्टॉपेज
IND vs Syria AFC Asian Cup: सीरिया से 0-1 से हारा भारत, एशियाई कप से हुआ बाहर
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें