CG Aaj Ka Mudda: छत्तीसगढ़ में 2023 चुनाव में मिला जनादेश भी यही इशारा कर रहा है। अंदरूनी कलह, नेताओं में सामंजस्य और एकजुटता की कमी। यही कांग्रेस की हार की वजह बनी और नतीजा निकला बीजेपी की बंपर जीत हुई।
छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की हार दूर-दूर तक नजर नहीं आ रही थी, लेकिन किसी दीमक की तरह ये वजहें कांग्रेस को अंदर ही अंदर खाती रहीं।
वीडियो में देखें पूरी खबर…
दिल्ली में मंथन, हार पर चिंतन
नतीजा 5 साल की सत्ता हाथ से गंवाने के रूप में निकला। करारी हार के बाद प्रदेश के नेतृत्व की आलाकमान के साथ बैठक हुई। जिसमें हार के मुद्दे पर मंथन हुआ, तो इधर कांग्रेस अपने वरिष्ठ नेताओं को सलाह दे रही है कि उन्हें संयम बनाए रखना चाहिए।
कांग्रेस दिग्गजों के बेहिचक बोल !
कांग्रेस मीडिया प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने कहा, ‘’ जिन कारणों से हार हुई,उनके लिए जिम्मेदार कौन है, इन सब के लिए मंथन किया जाएगा। लेकिन सभी नेताओं को आत्म संशय रखना चाहिए और विशेष तौर पर कोई भी टिप्पणी करने से बचना चाहिए।‘’
बंपर जीत के साथ सत्ता में वापसी कर चुकी बीजेपी यही बात चुनाव के पहले से दोहरा रही है कि कांग्रेस में अंदरूनी कलह छिड़ी है। अब बयानबाजी से फिर कलई खुली, तो बीजेपी ने कांग्रेस पर तीखा हमला बोलते हुए उसे गिरोह बता दिया।
बीजेपी का कांग्रेस पर हमला
बीजेपी विधायक राजेश मूणत ने कहा, ‘’ कोई तो बोल रहा कान पकडे का, जनता ने कान पकड़ने लायक भी नहीं छोड़ा, कांग्रेस पार्टी एक गिरोह है, बटवारे को लेकर लड़ाई हो गई और उनके मुखिया यहां की बजाए दिल्ली में समीक्षा कर रहे हैं।‘’
किसके सिर हार का ठिकरा?
कांग्रेस के दिग्गज नेता इस हार का ठीकरा अपने हिसाब से जिम्मेदार नेताओं पर मढ़ रहे हैं। उधर दिल्ली में बैठकों के जरिए मंथन हो रहा है। लेकिन कांग्रेस के सामने सबसे बड़ा सवाल और सबसे बड़ी चुनौती विभीषण की है। जिसके चलते कांग्रेस को 15 साल बाद मिली सत्ता गंवानी पड़ी।
ये भी पढ़ें:
CG News: टीएस सिंहदेव का बयान, कहा- हार के लिए EVM का मुद्दा ठीक नहीं है
MP New CM: सोमवार को हो जाएगा खुलासा, BJP विधायक दल की बैठक 11 दिसंबर को
MP Aaj Ka Mudda: कांग्रेस का मिशन-24, टारगेट-28! किस भूमिका में रहेंगे कमलनाथ?
Mahakaleshwar Temple Ujjain: महाकाल लोक में बना 21 फीट ऊंचा महाशिवलिंग, जानें इसकी खास बातें
Men’s Wedding Outfit: शादी में स्टाइलिश दिखने के लिए चुनें ये क्लासिक मेंस ऑउटफिट्स