Advertisment

CG Aaj Ka Mudda: '36' का आंकड़ा, कौन मारेगा 23 में बाजी?

CG Aaj Ka Mudda: छत्तीसगढ़ का चुनावी संग्राम अब 36 के आंकड़े जैसा नजर आ रहा है। कांकेर में चुनावी सभा करने पहुंचे।

author-image
Bansal news
CG Aaj Ka Mudda: '36' का आंकड़ा, कौन मारेगा 23 में बाजी?

CG Aaj Ka Mudda: छत्तीसगढ़ का चुनावी संग्राम अब 36 के आंकड़े जैसा नजर आ रहा है। कांकेर में चुनावी सभा करने पहुंचे, पीएम मोदी ने कांग्रेस सरकार पर जमकर हमले बोले और बस्तर वासियों का अभिवादन करते हुए पीएम मोदी ने आदिवासियों और गरीबों और वंचितों को अपने भाषण में खास महत्व दिया।

Advertisment

बस्तर में भरी हुंकार

उन्होंने छत्तीसगढ़ को देश के टॉप राज्यों में लाने के दावे किए। गरीबों को आवास दिलाने की बात कही। वहीं विकास के मुद्दे पर भी पीएम मोदी ने कांग्रेस पर जमकर आरोप लगाए। जाहिर है कि चुनावी नजरिए से पीएम मोदी का बस्तर दौरा बेहद खास था।

सत्ता की चाबी कहे जाने वाले बस्तर को जीतना दोनों पार्टियों के लिए चुनौती है। बस्तर की सभी 12 सीटों पर फिलहाल कांग्रेस का कब्जा है और इस फिर से अपनी झोली में डालने के लिए आदिवासियों का साथ बेहद जरूरी है।

आदिवासी पर दावा सियासी

बीजेपी आदिवासियों के मुद्दे को उठाते हुए ही चुनाव में आगे बढ़ रही है। वहीं कांग्रेस भी विकास के दम पर मोर्चा संभाल रही है। इधर पीएम मोदी ने तीखे हमले किए। कांग्रेस से भी जोरदार पलटवार सामने आया। कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर गंभीर आरोप लगाए।

Advertisment

कौन मारेगा 23 में बाजी ?

बस्तर में आदिवासी, धर्मांतरण और नगरनार स्टील प्लांट का मुद्दा गरमाया हुआ है। जो यकीनन चुनावी बयार को बदल सकता है। अब देखना होगा किसकी कवायद चुनाव में रंग लाती है।

यहां देखें पूरा वीडियों: 

ये भी पढ़ें:

CG Politics cg election 2023 AAJ KA MUDDA Aaj Ka Mudda Live
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें