Advertisment

CG Aaj Ka Mudda: आमने-सामने होंगे नए-पुराने चेहरे, किसका दांव जिताएगा चुनाव?

CG Aaj Ka Mudda: छत्तीसगढ़ के चुनावी रण में बीजेपी और कांग्रेस के धुरंधर आमने-सामने हैं। दोनों दलों ने अपने उम्मीदवारों का एलान कर दिया है।

author-image
Bansal news
CG Aaj Ka Mudda: आमने-सामने होंगे नए-पुराने चेहरे, किसका दांव जिताएगा चुनाव?

CG Aaj Ka Mudda: छत्तीसगढ़ के चुनावी रण में बीजेपी और कांग्रेस के धुरंधर आमने-सामने हैं। दोनों पार्टियों ने अपने 90 उम्मीदवारों का एलान कर दिया है। बीजेपी-कांग्रेस की लिस्ट में क्या कुछ समीकरण है और ये 2023 में ये कैसे प्रभाव डालने वाले हैं।

Advertisment

मैदान में 90

छत्तीसगढ़ चुनाव के लिए बीजेपी की 4 सीटों के एलान के बाद चुनावी पिक्चर क्लियर हो चुकी है।  हाईप्रोफाइल सीट अंबिकापुर से राजेश अग्र‍वाल, बेलतरा से फायरब्रांड युवा नेता सुशांत शुक्ला, कसडोल से धनीराम धीवर और बेमेतरा से दीपेश साहू को प्रत्याशी बनाया गया है।

मैदान में बीजेपी-कांग्रेस के फेस

बीजेपी ने लोकसभा चुनाव का मॉडल अपनाते हुए आधी से ज्यादा सीटों पर नए चेहरों को मौका दिया है। जबकि 2 सिटिंग विधायकों के टिकट काटते हुए 11 को रिपीट किया है। वहीं युवा, महिला और जातीय फैक्टर जैसे समीकरण साधने में भी बीजेपी कामयाब नजर आई। बीजेपी को अपने प्रयोगों के साथ ही जीत का पूरा भरोसा है और ऐसे ही दावे करते ही बीजेपी नजर भी आ रही है।

सभी 90 सीटों पर पिक्चर क्लियर

बड़े बहुमत के साथ सत्‍ता में आई कांग्रेस पर प्रदर्शन दोहराने का दबाव है। इसी के मद्देनजर कांग्रेस ने अपने 22 सीटिंग विधायकों के टिकट काटे। एक कैबिनेट मंत्री की सीट बदली और 2018 में हारे प्रत्याशियों से भी परहेज किया।

Advertisment

इसके अलावा किसान और जातीय समीकरण के लिहाज से कांग्रेस किसान कर्जमाफी और जातिगत जनगणना पर भरोसा जता रही है। बीजेपी के दावों की तरह ही कांग्रेस भी जीत के दावे कर रही है।

किसका दांव जिताएगा 23 का चुनाव?

जाहिर है कि बीजेपी के पास खोने के लिए कुछ नहीं है। कांग्रेस सत्ता नहीं गंवाना चाहती। बीजेपी नए चेहरों का दांव आजमा आ रही है। इधर कांग्रेस कोई रिस्क नहीं ले रही। अब देखना होगा, 23 की जंग में किसकी कवायद रंग लाती है।

बीजेपी कांग्रेस का चुनावी गणित (90 प्रत्याशी)

कांग्रेसबीजेपी
नए चेहरे2648
आदिवासी चेहरे3130
महिला प्रत्याशी1815
सांसद14
ओबीसी2833
Advertisment

यहां देखें पूरा वीडियों: 

ये भी पढ़ें:

India Mobile Congress 2023: पीएम मोदी 27 अक्टूबर को ‘इंडिया मोबाइल कांग्रेस’ का करेंगे उद्घाटन, जानें इस बार क्या होगा अलग

Karwa Chauth 2023: करवा चौथ पर छलनी से क्यों करते हैं पति का दीदार, क्या कहता है शास्त्र

World Cup 2023: ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का लिया फैसला, मार्कस स्टोयनिस की जगह खेलेंगे कैमरून ग्रीन

Advertisment

Chhattisgarh Election 2023: बीजेपी की चौथी लिस्ट जारी, बची हुई 4 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान

Pre-Wedding Function Tips: प्री-वेडिंग फंक्शन में आपको करवाना है हल्दी सेरेमनी का शूट, बस इन टिप्स को रख लें याद

Aaj Ka Mudda, Aaj Ka Mudda Live, CG Politics, CG Election 2023, Congress, BJP, CG News,आज का मुद्दा, आज का मुद्दा लाइव, सीजी राजनीति, सीजी चुनाव 2023, कांग्रेस, बीजेपी, सीजी न्यूज

Congress CG news bjp CG Politics cg election 2023 AAJ KA MUDDA Aaj Ka Mudda Live
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें