/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/CG-Aaj-Ka-Mudda-1-2.jpg)
CG Aaj Ka Mudda: चुनावी ऐलान के बावजूद छत्तीसगढ़ कांग्रेस के टिकट ऐलान अटका हुआ है। इस बीच सिटिंग विधायकों के टिकट कटने की अटकलें भी तेज हो गई हैं।
CEC बैठक में टिकट पर मंथन
केंद्रीय कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक के बीच छत्तीसगढ़ में टिकट को लेकर टेंशन और गहराता जा रहा है। कयास हैं कि सभी 90 सीटों के प्रत्याशियों के नाम पर मुहर लग सकती है और 15 अक्टूबर के बाद कांग्रेस की लिस्ट भी आ सकती है।
सिटिंग विधायकों की बढ़ी टेंशन
फाइनल सूची से पहले एक और सूची सामने आ गई। जिसने सिटिंग विधायकों की टेंशन बढ़ा दी है। कांग्रेस के करीब 21 सीटिंग विधायकों का नाम डेंजर जोन में गिनाए जा रहे है। जिनकी जगह किसी नए चेहरे को मौका दिया जा सकता है।
15 अक्टूबर के बाद आ सकती है सूची
बैठक से पहले सीएम भूपेश का भी बयान सामने आया। उन्होंने कहा कि पितृपक्ष के बाद सूची जारी होगी। वहीं अधिकतर सीटों पर प्रत्याशी घोषित कर चुकी बीजेपी, कांग्रेस की सूची को लेकर लगातार हमलावर है।
कांग्रेस करना चाहती है समीकरण सेट ?
बयानबाजी से इतर बीजेपी भी टिकट जारी करने के बाद अंर्तविरोध की तपिश झेल रही है। कांग्रेस में भी टिकट जारी करने का बाद ये स्थिति बन सकती है। शायद इसलिए कांग्रेस पहले ही कवायद कर सारे समीकरण सेट करना चाहती है। अब देखना होगा कि चुनाव से पहले कांग्रेस की कवायद कितनी कामयाब हो पाती है।
डेंजर जोन वाले विधायक!
रायपुर संभाग
-- शकुंतला साहू
-- चंद्रदेव राय
-- कुलदीप जुनेजा
-- किस्मत लाल नंद
-- विनोद सेवन लाल
बिलासपुर संभाग
-- प्रकाश नायक
-- रश्मि आशीष सिंह
-- मोहित केरकेट्टा
-- चक्रधर सिदार
बस्तर संभाग
-- शिशुपाल सोरी
-- राजमन बेंजाम
-- रेखचंद जैन
-- देवती कर्मा
सरगुजा संभाग
-- विनय जायसवाल
-- प्रेमसाय सिंह टेकाम
-- यूडी मिंज
-- बृहस्पत सिंह
दुर्ग संभाग
-- ममता चंद्राकर
-- भुनेश्वर बघेल
-- देवेंद्र यादव
-- गुरुदयाल बंजारे
यहां देखें वीडियों:
ये भी पढ़ें:
Batla House Encounter: आरिज खान की फांसी की सजा को उम्रकैद में किया तब्दील, जानें क्या सुनाया फैसला
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें