Advertisment

CG Aaj Ka Mudda: बस्तर की बिसात, दिग्गजों में खुलेगी किसकी किस्मत?

CG Aaj Ka Mudda: छत्तीसगढ़ की 20 सीटों पर पहले चरण का मतदान पूरा हो चुका है। चुनाव की कई तस्वीरें सामने आईं।

author-image
Bansal News
CG Aaj Ka Mudda: बस्तर की बिसात, दिग्गजों में खुलेगी किसकी किस्मत?

CG Aaj Ka Mudda: छत्तीसगढ़ की 20 सीटों पर पहले चरण का मतदान पूरा हो चुका है। चुनाव की कई तस्वीरें सामने आईं। बीजेपी-कांग्रेस के तरह-तरह के दावे भी सामने आए हैं।

Advertisment

लेकिन बस्तर की 12 सीटों पर कौन बाजी मारेगा और दिग्गजों की किस्मत का क्या फैसला होगा, पढ़ें ये खास रिपोर्ट...

दिग्गजों में खुलेगी किसकी किस्मत?

छत्तीसगढ़ में लोकतंत्र के महापर्व का पहला चरण पूरा हो चुका है। घोर नक्सली और सुदूर ग्रामीण इलाकों में हुए मतदान से, बीजेपी और कांग्रेस की किस्मत का फैसला ईवीएम में कैद हो गया है।

यूं तो सभी 20 सीटें अहम थीं, लेकिन सभी की नजर बस्तर की 12 सीटों पर थी। जिसमें पीसीसी चीफ दीपक बैज, कवासी लखमा, मोहन मरकाम, लता उसेंडी, केदार कश्यप विक्रम उसेंडी जैसे दिग्गज नेताओं की किस्मत का फैसला होगा।

Advertisment

70 फीसदी से ज्यादा हुई वोटिंग

आदिवासी इलाकों से लेकर शहरी क्षेत्रों तक तकरीबन 70 फीसदी से ज्यादा वोटिंग हुई। जिसमें सबसे कम मतदान बीजापुर में देखने को मिला, जो बताता है कि कहीं ना कहीं एंटी इनकंबेंसी का फैक्टर बस्तर में हावी रहा। हालांकि बीजेपी और कांग्रेस अपनी-अपनी जीत के दावे कर रहे हैं।

वीडियो में देखें पूरी रिपोर्ट

सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि मतदान को जो प्रतिशत है, वो अच्‍छा ही है, तो इस में जो हमारी सीटे हैं, वो 18 या 19 सीटें है, धोखें से एक सीट पर भाजपा आ सकती है।

इधर, पूर्व सीएम रमन सिंह ने कहा कि इस बार राजनंदगाव कीर्तिमान स्थापित करेगा और रिकॉर्ड वोटों से जीतेंगे।

Advertisment

सुरक्षाकर्मी और नक्सलियों में मुठभेड़

मतदान के दौरान सुकमा, बीजापुर और पखांजूर समेत कई इलाकों में नक्सली वारदातें और मुठभेड़ हुईं। जिसमें कुछ सुरक्षाकर्मी भी घायल हुए। लेकिन पहले चरण के मतदान में लोकतंत्र की कई खूबसूरत तस्वीरें भी सामने आईं।

नक्सली दहशत के बावजूद वोटर्स अपने घरों से निकले और लाल स्याही को नीली स्याही से करारा जवाब दिया। बस्तर के चांदामेटा गांव में आजादी के बाद पहली बार मतदान हुआ है।

वहीं नक्सली हमले में मारे गए बीजेपी नेता का परिवार भी वोट डालने पहुंचा। कहा जाता है कि पहले चरण का मतदान चुनावी फिजा को तय कर देता है।

Advertisment

हालांकि अब देखना होगा कि बस्तर की बिसात किसको छत्तीसगढ़ की बाजी जिताने में मददगार साबित होती है।

ये भी पढ़ें: 

Tamil Nadu Government: 8 करोड़ की लागत से शुरू करेगी ‘प्रोजेक्ट डॉल्फिन’, जानें इसके बारे में

MP Election 2023: नरसिंहपुर में शिवराज बोले- सरकार आने पर शराब की दुकानें बंद कर दूंगा

MP Elections 2023: दिग्गजों की जनसभाओं का एनालिसिस, भोपाल में खड़गे, गुना में सिंधिया और खरगोन में गरजे नड्डा  

‘Journey’ Shooting Starts: ग़दर 2 की सफलता के बाद अनिल शर्मा की जर्नी की शूटिंग की हुई शुरुआत, तस्वीरें आईं सामने

‘Journey’ Shooting Starts: ग़दर 2 की सफलता के बाद अनिल शर्मा की जर्नी की शूटिंग की हुई शुरुआत, तस्वीरें आईं सामने

Aaj Ka Mudda, Chhattisgarh Elections 2023, Chhattisgarh Politics, Chhattisgarh Elections 2023 First Phase,CG Aaj Ka Mudda

chhattisgarh politics AAJ KA MUDDA Chhattisgarh Elections 2023 Chhattisgarh Elections 2023 first phase
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें