CG Aaj Ka Mudda: छत्तीसगढ़ चुनाव में बीजेपी की दूसरी सूची को लेकर विवाद गहराता जा रहा है। केंद्रीय चुनाव समीति की बैठक के बाद संभावित सूची लीक होने से बीजेपी में हड़कंप मचा है। आलाकमान नेताओं की नाराजगी भी नजर आ रही है। नाराजगी भी ऐसी की पीएम मोदी के बस्तर दौरे के दौरान प्रदेश प्रभारी ओम माथुर और चुनाव प्रभारी मनसुख मांडविया नदारद रहे। सूची लीक होने के बाद संभावित प्रत्याशियों का जमकर विरोध हुआ।
ये आधिकारिक सूची नहीं: साव
धरसीवां से संभावित प्रत्याशी और एक्टर अनुज शर्मा के पुतला दहन की स्थिति बन गई। साजा सीट से ईश्वर साहू का नाम आने पर बीजेपी कार्यकर्ता पूर्व सीएम रमन सिंह के घर पहुंच गए। मामला इतना गरमाया कि प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने सफाई दी। उन्होंने कहा कि ये बीजेपी की आधिकारिक सूची नहीं है।
बीजेपी की आंतरिक लड़ाई: बैज
कयास तो थे कि बीजेपी की दूसरी सूची पीएम के दौरे के तुरंत बाद जारी कर दी जाएगी। लेकिन ऐसा नहीं हो सका माना जा रहा है कि सूची लीक होने, बढ़ते विरोध और दिग्गजों की नाराजगी के चलते सूची जारी नहीं की गई। हालांकि बीजेपी की सूची को लेकर कांग्रेस तंज कसने से नहीं चूकी। पीसीसी चीफ दीपक बैज ने बीजेपी-आरएसएस पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी आंतरिक लड़ाई से उभर नहीं पा रही। इसलिए तमाम बड़े नेता परेशान चल रहे हैं।
कब खत्म होगी टिकट पर किचकिच ?
बात कांग्रेस की करें, तो तब से लेकर अब तक कांग्रेस सूची को लेकर सिर्फ तारीखें हीं दे पाई। जबकि बीजेपी दो सूची जारी कर चुकी है। पहली सूची के 21 नामों को लेकर भी उथल-पुथल मची थी। अब संभावित सूची को लेकर अंर्तविरोध खुलकर सामने आ रहा है। सत्ता की राह तलाश रही बीजेपी के लिए क्या अंर्तविरोध, नाखुश कार्यकर्ता और उम्मीद में बैठे प्रत्याशियों को टिकिट न मिलना भारी पड़ेगा। इसका जवाब चुनावी नतीजे ही बताएंगे।
ये भी पढ़ें:
MP News: सीएम शिवराज की बड़ी घोषणा, बम्होरी और सुल्तानगंज दो नई तहसील बनाई जाएंगी
CG Transfer News: चुनाव से पहले सरकार ने किए 21 डीएसपी के तबादले, यहां देखे पूरी लिस्ट
Subsidy On LPG Cylinder: मोदी कैबिनेट का बड़ा ऐलान, अब इन लोगों को इतने रुपये मिलेगा गैस सिलेंडर
Mahakal Lok Ujjain: पितृ पक्ष में कल होगा महाकाल लोक फेज-2 का लोकार्पण, जानिए क्या बोल रहे विशेषज्ञ