Advertisment

No Detention Policy Update: छत्‍तीसगढ़ के 300 स्‍कूलों में टीचर्स ही नहीं, 5वीं- 8वीं में फेल हो जाएंगे यहां के बच्‍चे?

No Detention Policy Update, 5th 8th students no promotion; कक्षा 5वीं और 8वीं में छात्रों को जनरल प्रमोशन दिए जाने पर रोक लगा दी है। इसका नतीजा छत्‍तीसगढ़ के छात्रों की चिंता बढ़ गई है। क्‍योंकि छत्‍तीसगढ़ में प्राइमरी और मिडिल स्‍कूलों की हालत बहुत खराब है।

author-image
Sanjeet Kumar
No Detention Policy Update

No Detention Policy Update

No Detention Policy Update: केंद्र सरकार ने इस साल कक्षा 5वीं और 8वीं में छात्रों को जनरल प्रमोशन दिए जाने पर रोक लगा दी है। इसका नतीजा छत्‍तीसगढ़ के छात्रों की चिंता बढ़ गई है। क्‍योंकि छत्‍तीसगढ़ में प्राइमरी और मिडिल स्‍कूलों की हालत बहुत खराब है। प्रदेश में करीब 300 से ज्‍यादा स्‍कूल ऐसे हैं जहां एक भी शिक्षक नहीं है। ऐसे में यहां के बच्‍चों की पढ़ाई भगवान भरोसे है।

Advertisment

प्रदेश के जिन स्‍कूलों में टीचर्स ही नहीं है। ऐसे में जनरल प्रमोशन (No Detention Policy Update) पर रोक लगाने का आदेश शिक्षा विभाग में भी बड़े खतरे की घंटी बजती दिख रही है, क्‍योंकि टीचर्स विहीन स्‍कूलों के छात्र फेल हो सकते हैं। शिक्षक विहीन स्‍कूलों में बच्‍चों की पढ़ाई इस समय भगवान भरोसे ही चल रही है।

प्रदेश के 5500 स्‍कूलों में एक ही टीचर

Directorate of Public Instruction Chhattisgarh। No Detention Policy Update

छत्‍तीसगढ़ में स्‍कूलों (No Detention Policy Update) की हालत ऐसी है कि जहां लगभग 5500 से ज्‍यादा स्‍कूलों में मात्र एक ही टीचर है। इन स्‍कूलों में एक टीचर जब अवकाश पर होता है तो वे स्‍कूल छात्रों के भरोसे होते हैं और कई स्‍कूलों में उस दिन ताला भी नहीं खुलता है। इस तरह के हालात में अब पांचवीं और आठवीं कक्षा में पढ़ाई करने वाले छात्रों की चिंता बढ़ गई है और वार्षिक परीक्षा का समय भी बहुत कम बचा है।

अतिशेष शिक्षकों को बिना काम के 82 करोड़ वेतन

जानकारी मिली है कि छत्‍तीसगढ़ स्‍कूल शिक्षा (No Detention Policy Update) विभाग में जहां 300 से ज्‍यादा स्‍कूलों में एक भी टीचर नहीं है। वहीं 5500 से ज्‍यादा स्‍कूल एक ही शिक्षक के भरोसे चल रहे हैं, ऐसे में 13 हजार शिक्षक अतिशेष हैं, जिन शिक्षकों को सरकार के द्वारा बिना काम के करीब 82 करोड़ रुपए वेतन दिया जाता है। इस तरह के हालातों में पांचवीं और आठवीं के छात्रों के भविष्‍य पर भी खतरा मंडरा रहा है।

Advertisment

ये खबर भी पढ़ें: Viral Video: तुलसी पूजन दिवस पर वायरल हुई छोटी बच्ची, क्यूटनेस पर आ जाएगा आपका भी दिल!

दोबारा से होगी फेल होने वालों की परीक्षा

केंद्र सरकार के द्वारा राजपत्र में आदेश प्रकाशित कराया गया है। उस आदेश के अनुसार 5वीं, 8वीं में जो भी छात्र पहली वार्षिक परीक्षा में फेल (No Detention Policy Update) हो जाएगा। उन छात्रों को एक और मौका दिया जाएगा। दूसरी बार होने वाली परीक्षा में भी यदि छात्र फेल हो जाता है तो उस छात्र को उसी कक्षा में फिर से एक साल पढ़ाई करना होगी। बता दें कि यह आदेश छत्‍तीसगढ़ में भी विष्‍णुदेव साय सरकार ने जारी कर दिया है। अब प्रदेश में पांचवीं और आठवीं की बोर्ड परीक्षा होगी।

ये खबर भी पढ़ें: CG Police Bharti Cancelled: राजनांदगांव पुलिस भर्ती रद्द, टेस्‍ट में गड़बड़ी के मामले में गृहमंत्री शर्मा ने दिया आदेश

Advertisment
CG Education Department Union Ministry of Education No Detention Policy Update fail students no promotion fifth class exam time table 2025 8th class exam time table 2025
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें