CG 5th–8th Board Result 2025: छत्तीसगढ़ सरकार ने कक्षा 5वीं और 8वीं की केंद्रीकृत परीक्षाओं (CG 5th–8th Board Result 2025) के परिणाम की घोषणा कर दी गई है। इस परीक्षा परिणाम में रायपुर जिले का परिणाम संतोषजनक रहा। जिले में कक्षा 5वीं का परिणाम 95.46% और कक्षा 8वीं का 86.93% दर्ज किया गया।
जिला शिक्षा अधिकारी डॉ. विजय कुमार खंडेलवाल ने बताया कि कक्षा 5वीं में 26,152 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी, जिनमें से 24,230 पास हुए। वहीं कक्षा 8वीं में 29,911 परीक्षार्थियों में से 22,774 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए।
इन छात्रों को मिली सप्लीमेंट्री
रायपुर जिले में आयोजित पांचवी की परीक्षा (CG 5th–8th Board Result 2025) में 1922 छात्रों की सप्लीमेंट्री आई है। ये छात्र अब दोबारा से परीक्षा देंगे। इसी तरह आठवीं में 7637 विद्यार्थियों को सप्लीमेंट्री मिली है। जिनकी पूरक परीक्षा (CG 5th–8th Board Result 2025) जल्द ही आयोजित कराई जाएगी। इस पूरक परीक्षा में फेल होने पर भी इन छात्रों को प्रमोशन मिल जाएगा। इन परीक्षार्थियों को अगली कक्षा में प्रमोशन मिल जाएगा। सरकार के द्वारा जारी आदेश के अनुसार अगले शैक्षणिक सत्र 2025-26 से इसकी शुरुआत होगी। जिसमें छात्रों के फेल होने पर उसे उसी कक्षा में रोक दिया जाएगा।
उत्तीर्ण छात्रों की श्रेणीवार स्थिति
कक्षा 5वीं:
प्रथम श्रेणी: 19,684 विद्यार्थी
द्वितीय श्रेणी: 4287 विद्यार्थी
तृतीय श्रेणी: 259 विद्यार्थी
सिर्फ उत्तीर्ण: 619 विद्यार्थी
ये खबर भी पढ़ें: Gold-Silver Price Today: छत्तीसगढ़ में सोना-चांदी के गिरे भाव, शादी-विवाह सीजन के चलते सराफा मार्केट में जमकर खरीदारी
कक्षा 8वीं:
प्रथम श्रेणी: 16,189 विद्यार्थी
द्वितीय श्रेणी: 5570 विद्यार्थी
तृतीय श्रेणी: 515 विद्यार्थी
सिर्फ उत्तीर्ण: 3230 विद्यार्थी
ये खबर भी पढ़ें: जेल विभाग में प्रशासनिक फेरबदल: पांच अधिकारियों के ट्रांसफर, योगेश सिंह क्षत्री को रायपुर जेल की जिम्मेदारी