CG Board Exam 2025: छत्तीसगढ़ में भी इस बार कक्षा 5वीं और 8वीं की बोर्ड परीक्षाएं आयोजित की जाएगी। इस दौरान छात्रों को फेल होने पर एक मौका दिया जाएगा, उसमें भी सफल नहीं हुए तो अब उन्हें प्रमोशन नहीं मिलेगा। इसको लेकर राजपत्र में सरकार के द्वारा प्रकाशन भी कर दिया गया है। इधर प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने विरोध शुरू कर दिया है। उक्त परीक्षाओं को लेकर डीपीआई को भी पत्र लिखा है।
मालूम हो कि केंद्र सरकार केंद्रीय स्कूल शिक्षा मंत्रालय की ओर से 5वीं–8वीं कक्षा (CG Board Exam 2025) में को वापस बोर्ड कर दिया है। इस सत्र से 5वीं और 8वीं की बोर्ड परीक्षाएं होंगी। इस परीक्षा में फेल होने वाले छात्रों को रिजल्ट आने के दो महीने बाद एक मौका और दिया जाएगा। इस दूसरे चांस में जो छात्र फेल हो जाएंगे, उनको अगली कक्षा में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
प्राइवेट स्कूल कर रहे विरोध
पांचवीं और आठवीं कक्षा को इसी सत्र से बोर्ड करना और दोनों परीक्षाओं में फेल होने वाले छात्रों को प्रमोशन न देने वाले नियम का छत्तीसगढ़ प्राइवेट स्कूल मैनेजमेंट एसोसिएशन के द्वारा विरोध किया जा रहा है। इसको लेकर एसोसिएशन ने संचालक लोक शिक्षण संचालनालाय को पत्र भी लिखा है। इस पत्र के माध्यम से इस प्रक्रिया में बदलाव की मांग की है।
ये खबर भी पढ़ें: Budh Gochar 2025: दो दिन बाद बुध का शनि से मिलन, वृश्चिक, कर्क और मीन के लिए क्या हैं संकेत
प्राइवेट स्कूलों की प्रमुख ये हैं मांगे
डीपीआई को लिखे पत्र में प्राइवेट स्कूल (CG Board Exam 2025) मैनेजमेंट एसोसिएशन ने पत्र लिखा है कि स्कूल शिक्षा विभाग को स्पष्ट निर्देश दिया जाए। इसमें परीक्षा पाठ्यक्रम समेत अन्य मांगों के निराकरण की मांग की गई है, इनमें प्रमुख हैं-
परीक्षाओं का ब्लूप्रिंट और पाठ्यक्रम, सिलेबस जारी नहीं हो सका है। पांचवीं और आठवीं की परीक्षा तय किए गए पाठ्यक्रम में से कितने प्रतिशत पाठ्यक्रम पर होगी, स्पष्ट हो।
तीन दिसंबर 2024 को जारी किए गए पत्र में निर्देश थे कि जिला स्तरीय समिति का गठन हो, लेकिन इसका गठन नहीं हुआ है। स्कूल शिक्षा विभाग भी तैयारी नहीं कर पाया है।
पहले भी ऐसे ही प्रयास किए गए थे, लेकिन अंतिम समय में भ्रम की स्थिति होने पर परीक्षा आयोजित कराने में कई समस्याओं का सामना करना पड़ा था।
दो पत्र में अलग-अलग आदेश हैं। 3 दिसंबर 2024 को जो पत्र (CG Board Exam 2025) जारी किया था, उसमें कंडिका 9 में उल्लेख है कि किसी भी छात्र को अगे की कक्षा में प्रमोशन से रोका नहीं जा सकेगा। जबकि 16 दिसंबर 2024 को स्कूल शिक्षा एवं साक्षरता विभाग शिक्षा मंत्रालय केंद्र सरकार ने एक अधिसूचना जारी की, उसकी कंडिका क्रमांक 3 में उपनियम (2) का हवाला दिया गया है। इसमें पांचवीं और आठवीं में फेल होने पर उसी कक्षा में छात्रों को रोकने का उल्लेख किया गया है। दोनों ही आदेश अलग-अलग हैं, इससे भ्रम की स्थिति बनी हुई है।
5वीं और 8वीं की परीक्षा को लेकर कोई अधिसूचना (CG Board Exam 2025) जारी नहीं की गई है। जबकि 3 दिसंबर 2024 के पत्र के अनुसार बिंदु क्रमांक 4 की कंडिका 3 में 5वी, 8वीं की केंद्रीयकृत परीक्षाओं का आयोजन मार्च में किए जाने का उल्लेख किया गया है। इसको लेकर स्थिति स्पष्ट की जाए।
प्राइवेट स्कूलों ने डीपीआई से 10 दिसंबर 2024 को दिए आवेदन पर संज्ञान लेने की मांग की है। इस पत्र में 5वीं और 8वीं की केंद्रीयकृत परीक्षाओं से इस साल प्राइवेट स्कूलों को छूट दिए जाने की मांग की गई थी। साथ ही अगले साल से प्राइवेट स्कूलों को शामिल करने का आग्रह किया गया था। इसी तरह अन्य समस्याओं के निराकरण की मांग की गई है।
ये खबर भी पढ़ें: ऑफिस में लंच के बाद भी लगती है भूख: तो चिप्स और बिस्किट की जगह खाएं ये टेस्टी और हेल्दी स्नैक्स, ये रही आसान रेसिपी