CG 12th Board Exam: छत्तीसगढ़ में आज (1 मार्च) से 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा शुरू हो रही हैं। माध्यमिक शिक्षा मंडल (Chhattisgarh Board of Secondary Education) के तहत आज 12वीं का पहला एग्जाम है। यह पेपर हिंदी विषय का है। बता दें परीक्षा का समय सुबह 9 बजे से लेकर दोपहर 12:15 बजे तक है।
9 बजे शुरू होगी परीक्षा
टाइम टेबल के अनुसार, स्टूडेंट्स को सुबह 9 बजे तक क्लास रूम में पहुंचना होगा। 9 बजकर 5 मिनट पर आंसर-शीट दी जाएगी। इसके बाद 09.10 बजे क्वेश्चन पेपर दिए जाएंगे। क्वेश्चन पेपर पढ़ने के लिए 5 मिनट का समय दिया जाएगा। स्टूडेंट्स 9.15 से आंसर लिखना शुरू कर सकते हैं।
परीक्षा में चूक होने पर कौन जिम्मेदार?
- केंद्र अध्यक्षों को दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं। यदि परीक्षा के समय कोई भी चूक हुई, तो संबंधित केन्द्राध्यक्ष पर कार्रवाई होगी।
- वहीं पर्यवेक्षक ड्यूटी में विषय से जुड़े टीचर्स को एग्जाम में शामिल होने की अनुमति नहीं है। इंस्पेक्शन में ऐसा पाया गया, तो केन्द्राध्यक्ष, सहायक केन्द्राध्यक्ष और पर्यवेक्षक पर कार्रवाई होगी।
- रोल नंबर या विषय में गलती होने पर स्टूडेंट्स का रिजल्ट जारी नहीं होगा, और पर्यवेक्षक पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।
2 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स देंगे परीक्षा
छत्तीसगढ़ में 12वीं के 2 लाख 40 हजार 341 स्टूडेंट्स एग्जाम देंगे। प्रदेशभर में 2 हजार 397 एग्जाम सेंटर बनाए गए हैं। वहीं 10वीं कक्षा के बोर्ड एग्जाम 3 मार्च से शुरू होंगे। इसके अलावा स्टूडेंट्स की सप्लीमेंट्री की परीक्षाएं भी नहीं होंगी।
नहीं होगा सप्लीमेंट्री एग्जाम
CG बोर्ड के तहत 10वीं-12वीं के सप्लीमेंट्री एग्जाम नहीं होंगे। पिछले साल से 2 मुख्य परीक्षा आयोजित हो रही हैं। यदि कोई स्टूडेंट एग्जाम में फेल हो जाता है, तो वो सेकंड चांस बोर्ड एग्जाम देगा। इसके अलावा जो स्टूडेंट्स अपने ग्रेड्स में सुधार करना चाहते हैं, वह भी सेकंड एग्जाम दे सकते हैं।
CG में बजट सत्र से पहले कैबिनेट की बैठक: CM साय की अध्यक्षता में 2 मार्च को होगी मीटिंग, अहम फैसलों पर लग सकती है मुहर
CM Vishnu Deo Sai Cabinet Meeting: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में 2 मार्च (रविवार) को कैबिनेट की बैठक आयोजित की जाएगी। यह बैठक दोपहर 3 बजे से नया रायपुर स्थित महानदी मंत्रालय भवन में होगी। इस बैठक में विभिन्न महत्वपूर्ण मुद्दों पर निर्णय लिए जाने की संभावना है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें..