CG 12th board Result: छत्तीसगढ़ 12वीं बोर्ड द्वितीय मुख्य परीक्षा में कुल 32.59 प्रतिशत विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। इसमें लड़कियों का उत्तीर्ण प्रतिशत 33.47 और लड़कों का उत्तीर्ण प्रतिशत 31.75 रहा है। विद्यार्थी (https://www.cgbse.nic.in) पर जाकर अपने परीक्षा परिणाम देख सकते हैं।
माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित हायर सेकेंडरी स्कूल सर्टिफिकेट द्वितीय मुख्य/अवसर परीक्षा 2024 में कुल 37,578 परीक्षार्थियों ने पंजीकरण कराया था। इसमें से 35,616 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। परीक्षा परिणाम में कुल 11,609 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए, जो कुल पंजीकृत परीक्षार्थियों के 32.59 प्रतिशत है।
प्रथम श्रेणी में 3,033 परीक्षार्थी उत्तीर्ण
बालिकाओं का उत्तीर्ण प्रतिशत 33.47 प्रतिशत और बालकों का उत्तीर्ण प्रतिशत 31.75 प्रतिशत है। प्रथम श्रेणी में 3,033 परीक्षार्थी (8.52 प्रतिशत) उत्तीर्ण हुए हैं। द्वितीय श्रेणी में 7,823 परीक्षार्थी (21.96 प्रतिशत) और तृतीय श्रेणी में 752 परीक्षार्थी (2.11 प्रतिशत) उत्तीर्ण हुए हैं। इसके अलावा, 1 परीक्षार्थी पास श्रेणी में उत्तीर्ण हुआ है।
यह भी पढ़ें: Bijapur CG News: पुलिस ने सरपंच को जेल भेजा, कांग्रेस का आरोप- नक्सली मामले में फंसाकर जेल में डाल रही बीजेपी सरकार
अब दो बार मुख्य परीक्षा में शामिल होने का अवसर
बता दें कि नई शिक्षा नीति के अनुसार, अब छात्रों को सप्लिमेंट्री परीक्षा के बजाय दो बार मुख्य परीक्षा में शामिल होने का अवसर मिलेगा। यह बदलाव छात्रों को अधिक अवसर प्रदान करने और उनकी शैक्षिक प्रगति में सुधार करने के लिए किया गया है।
इस नीति में बदलाव के साथ, छात्रों को अब दो बार मुख्य परीक्षा में बैठने का मौका मिलेगा, जिससे वे अपने प्रदर्शन में सुधार कर सकेंगे। यह बदलाव छात्रों के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर है, क्योंकि अब वे अपनी शैक्षिक प्रगति में सुधार करने के लिए अधिक प्रयास कर सकेंगे।
यह भी पढ़ें: CG OBC Reservation: छत्तीसगढ़ में निकाय चुनाव से पहले ओबीसी परिवार का होगा सर्वे, पूछे जाएंगे 54 तरह के सवाल