Advertisment

छत्तीसगढ़ में 12वीं बोर्ड परीक्षा शुरू: पहले दिन हिंदी की परीक्षा सम्पन्न, 2 हजार छात्र एग्जाम में नहीं हुए शामिल

CG 12th Board Exam: छत्तीसगढ़ में 12वीं बोर्ड परीक्षा शुरू, पहले दिन हिंदी की परीक्षा सम्पन्न, 2 हजार छात्र एग्जाम में नहीं हुए शामिल

author-image
Harsh Verma
CG Board Exam 2025: 1 मार्च से शुरू होंगे छत्तीसगढ़ बोर्ड 12वीं कक्षा के एग्जाम, रायपुर में सबसे ज्यादा परीक्षा केंद्र

CG Board Exam 2025

CG 12th Board Exam: छत्तीसगढ़ में 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएं 1 मार्च से शुरू हो गई हैं। पहले दिन हिंदी विषय की परीक्षा आयोजित की गई।

Advertisment

परीक्षा के लिए प्रदेशभर में 2,397 केंद्र स्थापित किए गए हैं। इस वर्ष कुल 2,40,341 विद्यार्थी पंजीकृत हैं, लेकिन पहले ही दिन करीब 2,000 छात्र परीक्षा में शामिल नहीं हुए।

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ का बजट: महतारी वंदन योजना को लेकर हो सकता है ये ऐलान, शिक्षकों की नई भर्ती को लेकर भी हो सकती है घोषणा

बोर्ड सचिव ने दी जानकारी

बोर्ड परीक्षाओं पर नहीं पड़ेगा पंचायत और निकाय चुनावों का असर

माध्यमिक शिक्षा मंडल की सचिव पुष्पा साहू ने बताया कि प्रारंभिक आंकड़ों के अनुसार लगभग 2,000 विद्यार्थी अनुपस्थित रहे, हालांकि सभी जिलों का डेटा आने के बाद यह संख्या बदल सकती है।

Advertisment

उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि पहले दिन किसी भी परीक्षा केंद्र पर नकल का मामला सामने नहीं आया। परीक्षा की निगरानी के लिए फ्लाइंग स्क्वॉड टीमों को तैनात किया गया है।

परीक्षा शेड्यूल और जरूरी निर्देश

छत्तीसगढ़ बोर्ड की 12वीं कक्षा की परीक्षाएं 1 मार्च से 28 मार्च तक चलेंगी, जबकि 10वीं कक्षा की परीक्षाएं 3 मार्च से 24 मार्च तक आयोजित की जाएंगी।

परीक्षाएं सुबह 9 बजे से दोपहर 12:15 बजे तक होंगी। परीक्षा में शामिल होने वाले विद्यार्थियों को सुबह 9 बजे तक परीक्षा केंद्रों पर पहुंचना अनिवार्य होगा।

Advertisment

परीक्षा के लिए सख्त निगरानी

CG 12th Board exam 2025

इस साल बोर्ड परीक्षा में सख्त नियमों के तहत निगरानी रखी जा रही है। सचिव पुष्पा साहू ने स्वयं स्कूलों का निरीक्षण किया और परीक्षा की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। बोर्ड अधिकारियों का कहना है कि बिना किसी अनुचित गतिविधि के परीक्षा संपन्न कराना प्राथमिकता है।

यह भी पढ़ें: रायपुर महापौर के बेटे सहित 10 से अधिक लोगों पर FIR: सड़क पर जन्मदिन मनाने पर दर्ज हुआ मामला, ऑटो चालक ने की थी शिकायत

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें