Advertisment

CGBSE 10th Result 2025: CGBSE 10वीं 12वीं रिजल्ट 2025 जारी हुआ छत्तीसगढ़ 10th बोर्ड का रिजल्ट, यहां देखें Direct Link

CGBSE 10th Result 2025: छत्तीसगढ़ बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट आज दोपहर 3 बजे जारी होगा। छात्र cgbse.nic.in, results.cg.nic.in सहित Direct Link से अपना परिणाम रोल नंबर से चेक कर सकते हैं।

author-image
Ashi sharma
CGBSE 10th Result 2025

CGBSE 10th Result 2025

CGBSE 10th Result 2025 Update: छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (CGBSE) आज यानी 7 मई 2025 को दोपहर 3 बजे कक्षा 10वीं बोर्ड परीक्षा परिणाम जारी कर दिया गया है। छत्तीसगढ़ बोर्ड रिजल्ट 2025 को प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए राज्य के मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने जारी किया जाएगा।

Advertisment

छत्तीसगढ़ बोर्ड रिजल्ट 2025 की घोषणा नया रायपुर स्थित अटल नगर के महानदी भवन, सचिवालय कार्यालय की 5वीं मंजिल पर आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान की गई। इस दौरान मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय परिणाम जारी करेंगे और पास प्रतिशत, टॉपर्स की सूची, श्रेणीवार परिणाम और अन्य महत्वपूर्ण आंकड़ों की भी जानकारी दी जाएगी।

इशिका बाला ने किया टॉप

छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं परीक्षा 2025 के टॉपर्स में इशिका बाला और नमन कुमार खुंटिया ने बाजी मारी है। नक्सल प्रभावित क्षेत्र कांकेर जिले की रहने वाली इशिका बाला ने 99.17 प्रतिशत अंक हासिल कर प्रदेशभर में पहला स्थान प्राप्त किया है। उनके साथ-साथ जशपुर जिले के नमन कुमार खुंटिया ने भी हाई स्कूल परीक्षा में टॉप किया है। दोनों छात्रों की यह सफलता कड़ी मेहनत और समर्पण का परिणाम है, और वे अन्य छात्रों के लिए प्रेरणा बनकर उभरे हैं।

छत्तीसगढ़ 10वीं टॉपर लिस्ट

RankStudent NameMarks (Out of 600)PercentageCity (District)
1इशिका बाला - नमन कुमार खुटिया59599.17%कांकेर - जशपुर
2लिव्यांश देवांगन59499.00%बलौदाबाजार
3रिया केवट - हेमलता पटेल59399.83%*बालोद - रायगढ़
4अविनाश कुमार साहू - जयंत जायसवाल59298.67%बेमेतरा - कबीरधाम
5कालिंदी पटेल - मेघा चंद्रा59198.50%सक्ती
6कंचन बाला गेंद्रे - सौरभ59098.33%बलौदाबाजार - धमतरी
7भावना साहू - सिया साहू58998.17%बालोद - बेमेतरा
8योगांत देशमुख - साक्षी अग्रवाल58898.00%बालोद - बलौदाबाजार
9ध्रुव साहू - समीर साहू58797.83%बालोद - धमतरी
10भूमिका साहू - हिरमानी वर्मा58697.67%(City not specified in input)
कहां और कैसे देखें रिजल्ट?

परीक्षार्थी अपना रिजल्ट cgbse.nic.in, results.cg.nic.in और education.indianexpress.com जैसी आधिकारिक और विश्वसनीय वेबसाइटों पर जाकर देख सकते हैं। रिजल्ट देखने के लिए छात्रों को निम्नलिखित चरणों का पालन करना होगा:

Advertisment
  • CGBSE की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं – cgbse.nic.in या results.cg.nic.in

  • "CGBSE 10th Result 2025" या "CGBSE 12th Result 2025" लिंक पर क्लिक करें

  • रोल नंबर और सुरक्षा कैप्चा दर्ज करें

  • स्क्रीन पर दिखाई देने वाले परिणाम को डाउनलोड करें और भविष्य के लिए सेव करें

यह भी पढ़ें- CG Board Result 2025: 10th-12th बोर्ड परीक्षा का परिणाम जारी, इस खबर में दी गई लिंक पर क्लिक कर देखें रिजल्‍ट

पिछले साल कैसा था रिजल्ट?

पिछले साल यानी 2024 में CGBSE 10वीं में कुल 75.64% और 12वीं में 87.04% छात्र पास हुए थे। वर्ष 2023 की तुलना में कक्षा 10 का पास प्रतिशत मामूली बढ़ा, जबकि 12वीं में उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की गई थी

Advertisment
कक्षाश्रेणीउत्तीर्ण छात्रप्रतिशत (%)
10वींप्रथम श्रेणी1,17,51934.56%
द्वितीय श्रेणी1,23,38636.29%
तृतीय श्रेणी16,1654.75%
12वींप्रथम श्रेणी88,10134.07%
द्वितीय श्रेणी1,09,18542.22%
तृतीय श्रेणी11,4984.45%

यह भी पढ़ें- CG High Court Big Decision: गोद ली गई बच्‍ची के लिए भी मिलेगी मैटरनिटी लीव, यह मातृत्‍व अवकाश हर मां का मौलिक अधिकार

CG Board Result 2025 छत्तीसगढ़ बोर्ड रिजल्ट 2025 CG Board 10th-12th Result 2025 CGBSE 10वीं रिजल्ट 2025 CGBSE 12वीं रिजल्ट 2025 Chhattisgarh Board Result 2025 cgbse.nic.in result 2025 CG Board Result LIVE CG Result Check Direct Link CGBSE Result Today छत्तीसगढ़ रिजल्ट डायरेक्ट लिंक Chhattisgarh Board Result 2025 CGBSE 10th 12th Result 2025 cgbse.nic.in results.cgbse.nic.in cg.nic.in results.cg.nic.in CG Board Result Today CGBSE Result Live Update Check CGBSE Result Online
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें