/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/Central-Vs-Delhi-Govt.jpg)
Central Vs Delhi Govt: आम आदमी पार्टी (आप) ने सोमवार को कहा कि वह केंद्र की ओर से लाए गए ‘काले अध्यादेश’ के खिलाफ 11 जून को ‘महारैली’ करेगी। उच्चतम न्यायालय की ओर से केजरीवाल सरकार के हक में दिए गए फैसले के बाद लाया गया अध्यादेश उपराज्यपाल (एलजी) को प्रशासनिक सेवाओं पर नियंत्रण प्रदान करता है।
पार्टी के दिल्ली संयोजक ने बताया
आम आदमी पार्टी के दिल्ली संयोजक गोपाल राय ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि इस अध्यादेश से पता चलता है कि केंद्र इस तरह के ''तानाशाही वाले फैसले'' देश पर थोपेगा।'' उन्होंने लोगों से रामलीला मैदान में रैली में शामिल होने की भी अपील की। राय ने कहा, “ इस काले अध्यादेश ने साफ कर दिया है कि भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार इस तरह के तानाशाही वाले फैसले देश पर थोपेगी। इसलिए ‘आप’ ने दिल्ली की जनता के साथ मिलकर इसके खिलाफ अभियान चलाने का फैसला किया है।”
https://twitter.com/AamAadmiParty/status/1660569786340843520?s=20
रामलीला मैदान में होगी महारैली
उन्होंने कहा, “ इस अध्यादेश के खिलाफ 11 जून को रामलीला मैदान में दिल्ली की जनता महारैली के लिए जुटेगी।” केंद्र सरकार भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) और दानिक्स (डीएएनआईसीएस) कैडर के अधिकारियों के तबादले और उनके खिलाफ प्रशासनिक कार्यवाही के लिए राष्ट्रीय राजधानी लोक सेवा प्राधिकरण गठित करने के वास्ते 19 मई को अध्यादेश लेकर आई थी। इससे एक हफ्ते पहले ही उच्चतम न्यायालय ने पुलिस, लोक सेवा और भूमि से संबंधित विषयों को लेकर सेवाओं का नियंत्रण दिल्ली की चुनी हुई सरकार को सौंप दिया था।
ये भी पढ़ें:
Digital Marketing Jobs: Digital Sector दे रहा करोड़ों युवाओं को जॉब! जानें आपका कैसे बनेगा करियर
Mahakal Bhasma Aarti: खुशखबरी! उज्जैन महाकाल में इस दिन से भस्मारती में मिलेगा नि:शुल्क प्रवेश
RCB VS GT: प्लेऑफ्स में एंट्री नहीं दिला सकी विराट की पारी, 6 विकेट से हारी RCB
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें