Advertisment

Madhavi Raje Scindia Health: वेंटिलेटर पर हैं ज्योतिरादित्य सिंधिया की मां माधवी राजे, गंभीर बताई जा रही हालत

Madhavi Raje Scindia Health: केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की मां की हालत नाजुक है। वे लंबे समय से बीमार चल रही हैं।

author-image
Rahul Sharma
Madhavi Raje Scindia Health: वेंटिलेटर पर हैं ज्योतिरादित्य सिंधिया की मां माधवी राजे, गंभीर बताई जा रही हालत

   हाइलाइट्स

  • माधवी राजे सिंधिया की हालत नाजुक
  • लंबे समय से चल रही हैं बीमार
  • मूलत: नेपाल की रहने वाली हैं माधवी राजे
Advertisment

Madhavi Raje Scindia Health: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की मां (Jyotiraditya Scindia Mother) माधवी राजे की तबीयत कुछ दिनों से खराब चल रही है।

वेंटिलेटर पर उनका इलाज हो रहा है। माधवी राजे की हालत गंभीर बताई जा रही है।

   70 साल की हैं माधवी राजे सिंधिया

माधवी राजे सिंधिया (Madhavi Raje Scindia Health) की उम्र करीब 70 साल है। वे लंबे समय से बीमार चल रही हैं।

Advertisment

Madhavi-Raje-Scindia-Health-01

अब उनकी हालत नाजुक है और उन्हें उपचार के लिए वेंटिलेटर पर शिफ्ट करना पड़ा है। सूत्रों का कहना है कि उनकी हालत क्रिटिकल बनी हुई है।

   नेपाल की राजकुमारी बनी ग्वालियर की महारानी

माधवी राजे (Madhavi Raje Scindia Health) मूलत: नेपाल की रहने वाली हैं। वे नेपाल के राजघराने से संबंध रखती हैं।

Madhavi-Raje-Scindia-Health-04

शादी से पहले उनका नाम प्रिंसेज किरण राज्यलक्ष्मी देवी था। ग्वालियर के सिंधिया राजपरिवार (Scindia Royal Family) के माधवराव सिंधिया से विवाह के बाद वे महारानी बनीं।

Advertisment

   दिल्ली में धूमधाम से हुई थी शादी

Madhavi-Raje-Scindia-Health-03

माधव राव और किरण राज्यलक्ष्मी देवी की शादी दिल्ली में बड़े ही शानो-शौकत के साथ की गई। इस शाही शादी में देश-विदेश से कई मेहमान शामिल हुए थे।

   मराठी परंपरा के अनुसार बदला गया नाम

वर्ष 1966 में माधवी राजे (Madhavi Raje Scindia Health) का विवाह ग्वालियर के सिंधिया राजपरिवार के माधवराव सिंधिया के साथ हुआ।

Madhavi-Raje-Scindia-Health-02

मराठी परंपरा के अनुसार शादी के बाद उनका नाम बदल दिया गया और उनका नया नाम माधवी राजे सिंधिया हो गया।

Advertisment

   2001 में हुआ था माधवराव का निधन

माधवी राजे (Madhavi Raje Scindia Health) के ​पति और पूर्व केंद्रीय मंत्री माधवराव सिंधिया का निधन 30 सितंबर 2001 को हुआ था।

Madhavi-Raje-Scindia-Health-05

माधवराव के निधन के बाद माधवी राजे को राजमाता के नाम से पुकारा जाने लगा।

ये भी पढ़ें: MP BJP Narottam Mishra: पहले राज्यसभा अब लोकसभा में नरोत्तम के हाथ खाली, अब मिलेगी नई जिम्मेदारी?

   माधवी के दादा थे नेपाल के प्रधानमंत्री

माधवी राजे सिंधिया के दादा जुद्ध शमशेर बहादुर नेपाल के प्रधानमंत्री भी रहे हैं। एक वक्त वो राणा डायनेस्टी के मुखिया भी रहे थे।

Advertisment
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें