Advertisment

Central Govt Employees Leave: केंद्र कर्मचारियों को बड़ी राहत, बुजुर्ग माता-पिता की देखभाल के लिए मिलेगी 30 दिन की लीव

Central Govt Employees Leave Rules: केंद्र सरकार ने कर्मचारियों को बड़ी राहत दी है। अब वे बुजुर्ग माता-पिता की देखभाल के लिए 30 दिन की छुट्टी ले सकेंगे।

author-image
Shaurya Verma
Central Govt Employees Leave Rules hindi news zxc

हाइलाइट्स

  • बुजुर्ग माता-पिता की देखभाल के लिए मिलेगी छुट्टी
  • केंद्र कर्मियों को सालाना 30 दिन अर्जित अवकाश
  • सरकार ने कर्मचारियों के कल्याण को दी प्राथमिकता
Advertisment

Central Govt Employees Leave Rules: केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए एक राहत भरी खबर सामने आई है। अब वे अपने बुजुर्ग माता-पिता की देखभाल के लिए सालाना 30 दिन का अर्जित अवकाश (Earned Leave) ले सकते हैं। यह जानकारी केंद्रीय राज्य कार्मिक मंत्री जितेंद्र सिंह ने गुरुवार को राज्यसभा में दी।

बुजुर्ग माता-पिता की देखभाल के लिए मिल सकता है अवकाश

राज्यसभा में एक सवाल के लिखित जवाब में जितेंद्र सिंह ने बताया कि “Central Civil Services (Leave) Rules, 1972” के तहत केंद्र सरकार के कर्मचारियों को सालाना कई तरह के अवकाश दिए जाते हैं, जिनमें से अर्जित अवकाश (Earned Leave) को व्यक्तिगत कारणों के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। इसमें माता-पिता या बुजुर्ग परिजनों की देखभाल भी शामिल है।

हर साल मिलते हैं ये अवकाश:

30 दिन अर्जित अवकाश (Earned Leave)

20 दिन अर्द्ध वेतन अवकाश (Half Pay Leave)

8 दिन आकस्मिक अवकाश (Casual Leave)

2 दिन प्रतिबंधित अवकाश (Restricted Holiday)

इन सभी छुट्टियों का उपयोग व्यक्तिगत जरूरतों जैसे कि बीमारी, यात्रा या बुजुर्ग माता-पिता की सेवा आदि के लिए किया जा सकता है।

Advertisment

कर्मचारी कल्याण को प्राथमिकता

सरकार के इस फैसले से यह स्पष्ट होता है कि केंद्र सरकार कर्मचारियों के पारिवारिक और सामाजिक दायित्वों को समझती है और उनके कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है। विशेषकर ऐसे समय में जब बुजुर्गों की देखभाल एक संवेदनशील मुद्दा बन चुका है, यह कदम कर्मचारियों को भावनात्मक और मानसिक राहत देने वाला साबित होगा।

Central Government Employees Leave Parent Care Leave Earned Leave for Elderly Service Central Govt Employees Leave Rules Hindi Jitendra Singh Rajya Sabha Statement Employees Leave Rules 1972 Elderly Parents Care Leave
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें