नई दिल्ली: त्योहारी सीजन में केंद्र सरकार अपने कर्मचारियों को 10 हजार रुपये एडवांस देने का फैसला किया है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में सरकारी कर्मचारियों के लिए फेस्टिवल एडवांस देने की घोषणा की है। कर्मचारियों को इसके लिए प्रीपेड रुपे कार्ड मिलेगा।
वित्त मंत्री ने देश की अर्थव्यवस्था को फिर से सही ढ़ंग से लाने के लिए डिमांड बढ़ाने का प्रस्ताव पेश किया है। वित्त मंत्री ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि सरकार कर्मचारियों के लिए स्पेशल फेस्टिवल एडवांस स्कीम की शुरुआत कर रही है। इस स्कीम के जरिए कर्मचारी एडवांस में दस हजार रुपये ले सकेंगे।
#WATCH: Finance Minister Nirmala Sitharaman addresses media https://t.co/5hFOxm7BbZ
— ANI (@ANI) October 12, 2020
आपको बता दें कि कोविड 19 का अर्थव्यवस्था पर असर देखते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने स्पेशल LTC कैश स्कीम का भी ऐलान किया है। इसका फायदा केंद्र सरकार के कर्मचारियों को मिलेगा। इस स्कीम में एलटीए के बदले कर्मचारियों को कैश वाउचर मिलेगा। हालांकि इसका इस्तेमाल 31 मार्च 2021 के पहले करना होगा। इसके अलावा भी इस सुविधा का लाभ लेने के लिए सरकार की कुछ गाइडलाइंस हैं, जिसका पालन करना होगा।
कैसे मिलेगा पैसा?
वित्त मंत्री ने बताया इस स्कीम का फायदा उठाने के लिए कर्मचारियों को रूपे प्री-पेड कार्ड मिलेगा। यह पहले से रिचार्ज होगा. इसमें 10 हजार रुपये मिलेंगे। साथ ही, इस पर लगने वाले सभी बैंक चार्जेस भी सरकार ही वहन करेगी। आपको बता दें कि एडवांस में ली गई रकम को कर्मचारी 10 महीने में चुका सकते है। यानी हजार रुपये महीने की किश्त चुकानी होगी।