Advertisment

Central Government Jobs: 75,000 युवाओं को पीएम मोदी सौपेंगे नियुक्ति पत्र ! इन पदों पर होने वाली है बंपर भर्तियां

author-image
Bansal News
Central Government Jobs: 75,000 युवाओं को पीएम मोदी सौपेंगे नियुक्ति पत्र ! इन पदों पर होने वाली है बंपर भर्तियां

Central Government Jobs: सरकारी नौकरी की राह देख रहे युवाओं के लिए दीवाली का मौका खास होने वाला है जी हां देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 10 लाख से ज्यादा युवाओं को नौकरी देने के लिए प्लान बनाया है जिसके बाद अब पहले चरण में 75,000 लोगों की भर्ती की जाएगी. इऩ 75000 लोगों को नियुक्ति पत्र सौंपा जाएगा।

Advertisment

जानिए किन पदों पर होगी नियुक्ति

आपको बताते चलें कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रोजगार मेला कार्यक्रम में 75,000 लोगों की नियुत्ति करने वाले है जहां पर इन चयनित उम्मीदवार की नियुक्ति सरकार के 38 मंत्रालयों और डिपार्टमेंट पदों पर हुई है। आपको बताते चलें कि, ग्रुप ए, ग्रुप बी ( गजेटेड), ग्रुप बी ( नान - गजेटेड) और ग्रुप सी के लेवल पर ज्वाइन करेंगे. जिन पदों पर इन नियुत्ति की गई है उसमें सेंट्रल आर्म्ड फोर्सेसज पर्सनल, सब-इंस्पेक्टर, कॉस्टेबल, एलडीसी, स्टेनो पीए, इनक टैक्स इंस्पेक्टर, एमटीएस जैसे पदों पर भर्तियां होगी। अन्य भर्ती एजेंसियां जैसे यूपीएससी, स्टॉफ सेलेक्शन कमीशन, रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा भी भर्ती की गई है. इन लोगों की जल्दी नियुक्ति सुनिश्चित करने के लिए सेलेकशन प्रोसेस को सरल बनाया गया है।

बड़े तौर पर हो रही भर्तियां

आपको बताते चलें कि, युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करने और नागरिकों का कल्याण सुनिश्चित करने की प्रधानमंत्री की प्रतिबद्धता को पूरा करने की दिशा में ये एक बड़े कदम के तौर पर देखा जा रहा है. प्रधानमंत्री के निर्देश के मुताबिक सरकार के सभी मंत्रालय और विभाग मिशन मोड में स्वीकृत खाली पदों को भरने की दिशा में काम कर रहे हैं।

government narendra modi government jobs 2022 latest government jobs 2022 latest government job updates diwali 2022 1000 k central government jobs 2022 central government jobs central government jobs central government jobs 2020 central government jobs 2021 malayalam central government jobs 2022 central government jobs malayalam latest government job recruitment latest government job vacancy Rozgar Mela upcoming central government jobs upcoming government job vacancy 2022
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें