Advertisment

CG News: केंद्र सरकार ने छत्तीसगढ़ में कई अफसरों को किया नियुक्ति, देखिए लिस्ट

CG News: केंद्र सरकार ने छत्तीसगढ़ में कई अफसरों को किया नियुक्ति, देखिए लिस्ट CG News: Central Government appointed many officers in Chhattisgarh, see list

author-image
Bansal News
CG News: केंद्र सरकार ने छत्तीसगढ़ में कई अफसरों को किया नियुक्ति, देखिए लिस्ट

CG News: केंद्र सरकार ने देश के कुछ राज्यों के जिलों में अफसरों की नियुक्ति की है। छत्तीसगढ़ के तीन जिलों में भी IAS की नियुक्ति की गई है। जिन जिलों में अफसरों की नियुक्तियां हुई है उसमें बस्तर, कोरबा और राजनांदगांव शामिल है।

Advertisment

बता दें कि केंद्र सरकार ने बस्तर जिले के लिए मुकेश बंसल की नियुक्ति की है। वहीं कोरबा जिले में रजत कुमार की पोस्टिंग की गई है। इसके अलावा राजनांदगांव के लिए मनिंदर कौर द्विवेदी को जिम्मेदारी सौंपी गई है। सभी की पोस्टिंग विभिन्न विभागों में ज्वाइंट सेक्रेचरी के रूप में हुई है।

यहां देखें पूरी लिस्ट...

[caption id="attachment_208691" align="alignnone" width="625"]Posting of IAS Officers In CG सीजी में आईएएस अधिकारियों की पोस्टिंग[/caption]

कौन है रजत कुमार?

बता दें कि रजत 2005 बैच के आईएएस हैं, वे फिलहाल समाज कल्याण विभाग के संचालक भी हैं। रजत की गिनती शार्प एवं तेज आईएएस में होती है। नई पोस्टिंग से पहले वे बीजापुर और कोरबा के कलेक्टर भी रह चुके है। इसके अलावा रजत पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह के कार्यकाल के दौरान मुख्यमंत्री के सह-सचिव और एनआरडीए के सीईओ भी रह चुके है।

Advertisment

MP News: छिंदवाड़ा एसपी को बड़ा झटका, हाई कोर्ट ने दिया सस्पेंड करने का आदेश

कौन है मुकेश बंसल?

बता दें कि मुकेश बंसल 2005 बैच के आईएएस अधिकारी है। फिलहाल वह केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के निजी सचिव के रूप में कार्य कर रहे थे।

कौन है डॉ0 मनिंदर कौर द्विवेदी ?

बता दें कि डॉ0 मनिंदर कौर द्विवेदी छत्तीसगढ़ कैडर के 95 बैच की आईएस अधिकारी है। वह पूर्व में छत्तीसगढ़ की प्रमुख सचिव स्वास्थ्य भी रह चुकी है। उनके पति गौरव द्विवेदी भी 95 बैच के अधिकारी है।

Advertisment
CG news Central government posting of ias officers in cg
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें