CG News: केंद्र सरकार ने देश के कुछ राज्यों के जिलों में अफसरों की नियुक्ति की है। छत्तीसगढ़ के तीन जिलों में भी IAS की नियुक्ति की गई है। जिन जिलों में अफसरों की नियुक्तियां हुई है उसमें बस्तर, कोरबा और राजनांदगांव शामिल है।
बता दें कि केंद्र सरकार ने बस्तर जिले के लिए मुकेश बंसल की नियुक्ति की है। वहीं कोरबा जिले में रजत कुमार की पोस्टिंग की गई है। इसके अलावा राजनांदगांव के लिए मनिंदर कौर द्विवेदी को जिम्मेदारी सौंपी गई है। सभी की पोस्टिंग विभिन्न विभागों में ज्वाइंट सेक्रेचरी के रूप में हुई है।
यहां देखें पूरी लिस्ट…
कौन है रजत कुमार?
बता दें कि रजत 2005 बैच के आईएएस हैं, वे फिलहाल समाज कल्याण विभाग के संचालक भी हैं। रजत की गिनती शार्प एवं तेज आईएएस में होती है। नई पोस्टिंग से पहले वे बीजापुर और कोरबा के कलेक्टर भी रह चुके है। इसके अलावा रजत पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह के कार्यकाल के दौरान मुख्यमंत्री के सह-सचिव और एनआरडीए के सीईओ भी रह चुके है।
MP News: छिंदवाड़ा एसपी को बड़ा झटका, हाई कोर्ट ने दिया सस्पेंड करने का आदेश
कौन है मुकेश बंसल?
बता दें कि मुकेश बंसल 2005 बैच के आईएएस अधिकारी है। फिलहाल वह केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के निजी सचिव के रूप में कार्य कर रहे थे।
कौन है डॉ0 मनिंदर कौर द्विवेदी ?
बता दें कि डॉ0 मनिंदर कौर द्विवेदी छत्तीसगढ़ कैडर के 95 बैच की आईएस अधिकारी है। वह पूर्व में छत्तीसगढ़ की प्रमुख सचिव स्वास्थ्य भी रह चुकी है। उनके पति गौरव द्विवेदी भी 95 बैच के अधिकारी है।